Womens T20 World Cup: भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को (IND vs PAK) हराया. (AFP)
नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ आगाज किया है. हरनमप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई में भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 7 विकेट से हराया. वर्ल्ड कप में (Womens T20 World Cup) भारत ने 5वीं बार पाकिस्तान को पटकनी दी. मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों ही टीम के खिलाडियों के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिख रही है. कप्तान हरमनप्रीत ने उन्हें खास गिफ्ट भी दिया. मैच की बात करें तो, जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) ने नाबाद अर्धशतक लगाया और प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.
वीडियो में दिख रहा है कि भारत और पाकिस्तान की महिला खिलाड़ी एक-दूसरे से खुलकर बातें कर रही हैं और वे हंस भी रही हैं. चोट के कारण मैच में स्मृति मंधाना नहीं उतरी थीं, वे भी खूब हंसी-मजाक करती हुई दिखा रही हैं. हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान की ऑलराउंडर निदा डार को जर्सी भी दी. मालूम हाे कि मैच में पाकिस्तान की टीम ने भी जोरदार संघर्ष दिखाया.
Players’ interactions after the #INDvPAK match at Newlands 🇵🇰🇮🇳#BackOurGirls | #T20WorldCup pic.twitter.com/Yc4YcKxV2v
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 13, 2023
सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया
जेमिमा रोड्रिग्ज और युवा बैटर ऋचा घोष की शानदार बल्लेबाजी के सहारे भारत ने 19 ओवर में 151 रन बनाकर मैच जीता. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 149 रन बनाए थे. यह वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सबसे बड़ा सफल रन चेज है. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में 5वीं बार पाकिस्तान को मात थी. बिस्माह मारूफ की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम को भी 2 मैच में जीत मिली है.
ऑस्ट्रेलिया का बैटर बना ‘मुक्केबाज’, खिलाड़ी को जड़ दिए पंच, सीरीज से बाहर भी हुआ
नंबर-3 पर उतरीं जेमिमा रोड्रिग्ज ने 38 गेंद पर 8 चौके की मदद से नाबाद 53 रन बनाए. वहीं ऋचा घोष ने 20 गेंद पर 31 रन की आक्रामक पारी खेली. वे भी नाबाद रहीं. टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड की बात करें, तो भारतीय महिला टीम ने 11वीं बार पाकिस्तान को मात दी है.
.
Tags: Harmanpreet kaur, ICC T20 Women World Cup, India Vs Pakistan, Jemimah Rodrigues, Women's T20 World Cup