होम /न्यूज /खेल /IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान 12 फरवरी को क्रिकेट के मैदान पर होंगे आमने-सामने, जानें घर बैठे कैसे देखें?

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान 12 फरवरी को क्रिकेट के मैदान पर होंगे आमने-सामने, जानें घर बैठे कैसे देखें?

भारत और पाकिस्तान की टीमें महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में 12 फरवरी को आमने-सामने होंगी. (PIC: AP)

भारत और पाकिस्तान की टीमें महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में 12 फरवरी को आमने-सामने होंगी. (PIC: AP)

India vs Pakistan, ICC Womens T20 World Cup 2023: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आठवां सीजन 10 फरवरी से शुरू होगा और यह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 10 फरवरी से होने जा रहा है.
इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और फाइनल 26 फरवरी को खेला जाएगा.

नई दिल्ली. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 अगले शुक्रवार (10 फरवरी) को केप टाउन में शुरू होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में 10 से 26 फरवरी के बीच 10 टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी. यह महिला टी20 वर्ल्ड कप का आठवां सीजन है. इस टूर्नामेंट का पहला सीजन 2009 में इंग्लैंड में खेला गया था. पहले तीन टूर्नामेंट में आठ प्रतिभागी थे, लेकिन 2014 के सीजन के साथ यह संख्या बढ़ाकर 10 कर दी गई. आईसीसी ने जुलाई 2022 में घोषणा की थी कि बांग्लादेश 2024 टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा और इंग्लैंड 2026 टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. 2026 के टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की संख्या भी बढ़ाकर 12 की जाएगी.

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप खिताब को 5 बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता है. वहीं, एक बार इंग्लैंड और एक बार वेस्टइंडीज की टीम इस ट्रॉफी को जीतने में कामयाब रही है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम पिछली बार यानी 2020 में महिला टी20 वर्ल्ड कप की रनर अप रही थी. हाल ही में शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया जोश से भरी हुई है और वह आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 जीतने के इरादे से उतरेगी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राधा यादव, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना जैसी दिग्गज क्रिकेटरों के साथ पहली बार खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेगी.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका, पैट कमिंस ने ऑलराउंडर के बाहर होने का दिया इशारा!

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा, लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट अपने अभियान की शुरुआत 12 फरवरी से करेगी. भारत का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ होगा. आइए जानते हैं भारत में महिला टी20 वर्ल्ड कप के मैचों का मजा आप घर बैठे कैसे उठा सकते हैं?

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 भारत में कहां और कैसे देखें?
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. इसके साथ ही आप महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल:

10 फरवरी – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका (केप टाउन)
11 फरवरी – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (पार्ल)
11 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (पार्ल)
12 फरवरी – भारत बनाम पाकिस्तान (केपटाउन)
12 फरवरी – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (केप टाउन)
13 फरवरी – आयरलैंड बनाम इंग्लैंड (पार्ल)
13 फरवरी – दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड (पार्ल)
14 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (पोर्ट एलिजाबेथ)
15 फरवरी – वेस्टइंडीज बनाम भारत (केपटाउन)
15 फरवरी – पाकिस्तान बनाम आयरलैंड (केप टाउन)
16 फरवरी – श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया (पोर्ट एलिजाबेथ)
17 फरवरी – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश (केप टाउन)
17 फरवरी – वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड (केप टाउन)
18 फरवरी – इंग्लैंड बनाम भारत (पोर्ट एलिजाबेथ)
18 फरवरी – दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (पोर्ट एलिजाबेथ)
19 फरवरी – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (पार्ल)
19 फरवरी – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (पार्ल)
20 फरवरी – आयरलैंड बनाम भारत (पोर्ट एलिजाबेथ)
21 फरवरी – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (केप टाउन)
21 फरवरी – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश (केप टाउन)
23 फरवरी – सेमी-फाइनल 1 (केप टाउन)
24 फरवरी – सेमी-फाइनल 2 (केप टाउन)
26 फरवरी – फाइनल (केप टाउन)

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 टीमें:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

पाकिस्तान: बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमेन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, ​​सदफ शमास, फातिमा सना, जवेरिया खान, मुनीबा अली, नाशरा संधू, निदा डार, ओमिमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तुबा हसन.

ऑस्ट्रेलिया: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (उप कप्तान), डार्सी ब्राउन, एशलेघ गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम.
पाक पेसर ने अब बॉलीवुड ‘किंग’ को लेकर दिया बयान, बोले- शाहरुख खान पूछ रहे थे…

बांग्लादेश: निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), मारुफा अख्तर, फहीमा खातून, सलमा खातून, जहांआरा आलम, शमीमा सुल्ताना, रुमाना अहमद। लता मंडल, शोरना अख्तर, नाहिदा अख्तर, मुर्शीदा खातून, रितु मोनी, दिशा विश्वास, सोभना मोस्टरी, फरगना हक पिंकी.

न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, बर्नाडाइन बेज़ुइडेनहॉट, ईडन कार्सन, लॉरेन डाउन। मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, हेले जेन्सेन, फ्रान जोनास, अमेलिया केर, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहु.

दक्षिण अफ्रीका: एनेरी डर्क्सन, मारिजैन कप्प, लारा गुडॉल, अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, शबनिम इस्माइल, तज़मिन ब्रिट्स, मसाबाटा क्लास, लौरा वोल्वार्ड्ट, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सुने लुस (कप्तान), एनेके बॉश, डेल्मी टकर.

इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, कैथरीन ब्रंट, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, नेट साइवर, लॉरेन विनफील्ड-हिल, डैनी व्याट.

आयरलैंड: लौरा डेलानी (कप्तान), जॉर्जीना डेम्पसे, एमी हंटर, शौना कवनघ, अर्लीन केली, गेबी लुईस, लुईस लिटिल, सोफी मैकमोहन, जेन मैगुइरे, कारा मरे, लिआह पॉल, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, रेबेका स्टोकेल, मैरी वाल्ड्रॉन.

Tags: Harmanpreet kaur, ICC T20 Women World Cup, India Vs Pakistan, Shafali verma, Women's T20 World Cup

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें