नई दिल्ली. न्यूजीलैंड में अगले महीने से महिला वर्ल्ड कप (ICC Womens World cup 2022) खेला जाना है. कोरोना की वजह से टूर्नामेंट में बाधा ना पड़े, इसी वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी (ICC) ने नियम में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत, अगर किसी टीम में कोरोना फैल जाता है तो कम वो टीम कम से कम 9 खिलाड़ियों के साथ भी मैदान में उतर सकेगी. प्लेइंग-कंडीशन से जुड़ी आईसीसी की गाइडलाइंस में पहले से ही 9 खिलाड़ियों के साथ मैच में उतरने का नियम है. हाल ही में वेस्टइंडीज में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup 2022) में इसका इस्तेमाल भी किया गया था. जब खिलाड़ियों के संक्रमित होने की वजह से कई टीमों के पास प्लेइंग-11 लायक खिलाड़ी भी नहीं बचे थे.
भारतीय अंडर-19 टीम पर भी कोरोना का अटैक हुआ था और कई मुकाबलों में तो स्थिति ऐसी थी सिर्फ 11 खिलाड़ी ही मैच में उतारने के लिए बचे थे. आईसीसी के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने गुरुवार को इस बदलाव की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि अगर किसी टीम में कोरोना फैल जाता है तो टीम 11 से कम खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है और जरूरत पड़ने पर टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ से लोगों को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकेगा.
कोचिंग स्टाफ के सदस्य सब्सिट्यूट के तौर पर उतर सकेंगे
टेटली ने आगे कहा, “अगर यह जरूरी हुआ तो हम एक टीम को 9 खिलाड़ियों को उतारने की अनुमति देंगे. और अगर टीम के पास मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ में महिला सदस्य़ मौजूद होंगी तो वो बतौर सब्सिट्यूट मैदान पर उतर सकेंगी. हालांकि, दोनों खिलाड़ी गेंदबाजी या बल्लेबाजी नहीं कर सकेंगी.”
सभी टीमें 3 रिजर्व खिलाड़ी रख सकती हैं
कोरोमा महामारी को ध्यान में रखते हुए, सभी टीमों को 3 अतिरिक्त खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर टीम के साथ लाने की मंजूरी दी गई है. अगर टीम में कोरोना के मामले सामने आते हैं तो रिजर्व खिलाड़ियों को 15 के मुख्य स्क्वॉड में शामिल किया जा सकेगा. हालांकि, जरूरत पड़ने पर मैच को रीशेड्य़ूल का विकल्प भी रहेगा. न्यूजीलैंड में वर्तमान में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. अकेले गुरुवार को 6 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
भारत का पहला मैच पाकिस्तान से
महिला वर्ल्ड कप (Women’s World cup 2022) का आगाज 4 मार्च को मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले से होगा. यह मैच माउंट माउंगानुई में होगा. भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 6 मार्च को तौरंगा में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका से उसका सामना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: ICC, Icc world cup, Indian Womens Team, ODI World Cup, Women cricket