नई दिल्ली. कोरोना वायरस की वजह से ओलिंपिक स्थगित हो गया, भारत में खेली जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल भी स्थगित कर दिया गया. अब इस महामारी की वजह से एक और बड़ा टूर्नामेंट खतरे में दिखाई दे रहा है. बात हो रही है टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की जो अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेला जाना है. लगातार ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि ये टूर्नामेंट भी स्थगित किया जा सकता है. हालांकि अब इस मुद्दे पर आईसीसी (ICC) की बड़ी प्रतिक्रिया आई है.
आपात योजना बना रही है आईसीसी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को कहा कि वो कोरोना वायरस महामारी के चलते टी20 विश्व कप पर फैसला लेने के लिये जल्दबाजी में नहीं हैं और अपनी व्यापक आपात योजना के अंतर्गत सभी विकल्पों की तलाश में जुटा है. टी20 विश्व कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में किया जाना है लेकिन इस वैश्विक संकट के कारण सभी खेल प्रतियोगितायें या तो स्थगित हो रही हैं या रद्द हो रही हैं जिससे इस टूर्नामेंट के आयोजन पर भी अनिश्चितता बनी हुई है.
ऑस्ट्रेलिया ने इस बीमारी से बचने के लिये अपनी सीमायें सील की हुई हैं और यात्रा पर पांबदी लगायी हुई है. ऐसी अटकलें लगायी जा रही है कि टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को भी अगले साल स्थगित किया जा सकता है या फिर इसे खाली स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. आईसीसी प्रवक्ता ने ‘स्काईस्पोर्ट’ से कहा, 'हम आईसीसी टूर्नामेंटों के लिये अपनी योजना जारी रख रहे हैं लेकिन तेजी से पैदा होते हुए हालात को देखकर हम व्यापक आपात योजना भी बना रहे हैं. ' उन्होंने कहा, 'इसमें कोविड-19 से संबंधित पैदा होने वाली स्थितियों के आधार पर सभी उपलब्ध विकल्पों की तलाश करना है. ' टी20 विश्व कप अभी छह महीने दूर है और आईसीसी ने कहा कि वह आस्ट्रेलियाई सरकार सहित अपने सभी हितधारकों से विचार विमर्श करके ही फैसला करेगा. प्रवक्ता ने कहा, 'हम अपने विशेषज्ञों और अधिकारियों से सलाह लेना जारी रखेंगे जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सरकार भी शामिल है और उचित समय पर फैसला लेंगे. '
कई दिग्गजों ने कही टूर्नामेंट स्थगित करने की बात
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर और स्टार ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल पहले ही दर्शकों के बिना टूर्नामेंट (T20 World Cup) के आयोजन की संभावना को नकार चुके हैं जबकि पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को लगता है कि इसे स्थगित करना ही एकमात्र विकल्प बचा है.
बड़ी बात : न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने बताई कोरोना वायरस से निपटने की 'दवाई'!
गौतम गंभीर के खिलाफ बोले अफरीदी, कहा- वो बस बोलना जानता था, खेलना नहींundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: ICC, Sports news, T20 World Cup 2020
FIRST PUBLISHED : April 17, 2020, 20:17 IST