कुमार संगाकारा ने युवा खिलाड़ी की है जमकर तारीफ
नई दिल्ली. श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल पर किए गए गंभीर दावों के बाद अब श्रीलंका प्रशासन ने तेजी से जांच शुरू कर दी है. इस जांच में श्रीलंका के कई दिग्गजों से लगातार पूछताछ हो रही है. बुधवार को महान बल्लेबाज अरविंद डिसिल्वा से पूछताछ के बाद गुरुवार को श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) से पूछताछ हुई. ये पूछताछ लगभग 5 घंटे तक चली. इतने बड़े खिलाड़ी से 5 घंटों तक पूछताछ ने फैंस को भड़का दिया और उन्होंने इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन तक कर दिया.
संगकारा से गहन पूछताछ
गुरुवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करने वाले महान बल्लेबाज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) से मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने पूछताछ की. इस पूछताछ के दौरान समागी जाना बावालेगया नामक एक संगठन ने संगकारा से पूछताछ का विरोध किया. सभी ने पूछताछ वाली जगह के बाहर जमकर नारेबाजी की और बैनर लहराए. संगकारा से इस तरह की पूछताछ ने श्रीलंका में राजनीतिक रंग ले लिया है. श्रीलंका में पीएम पद के उम्मीदवार सजित प्रेमदासा ने भी संगकारा से पूछताछ का विरोध किया. बता दें संगकारा ने वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद तुरंत कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Icc world cup 2011, India Vs Sri lanka, Kumar sangakkara, Match fixing