On This Day in 2011: भारत ने आज ही के दिन 10 साल पहले जीता था वर्ल्ड कप (फोटो-युवराज सिंह इंस्टाग्राम)
नई दिल्ली. 2 अप्रैल...ये तारीख टीम इंडिया के फैंस और उसके खिलाड़ियों के लिए बेहद खास है क्योंकि इसी दिन साल 2011 में भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2011 Win) जीता था. टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. खिताबी मुकाबले में गौतम गंभीर ने 97 और कप्तान एमएस धोनी ने नाबाद 91 रन बनाकर टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. भारतीय टीम ने 275 रनों का लक्ष्य 49वें ओवर में हासिल किया था. इस मुकाबले में वैसे तो कई ऐसी घटनाएं हुई जो शायद अबतक हर फैंस को याद हैं लेकिन हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे वाकयों के बारे में जिन्हें बहुत कम क्रिकेट फैंस जानते होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Icc world cup 2011, Ms dhoni