होम /न्यूज /खेल /PSL 2023: 1 ओवर में 6 छक्‍के बड़ी बात नहीं, वहाब रियाज का घूम गया दिमाग, उड़ा डाला अपना ही मजाक, देखें VIDEO

PSL 2023: 1 ओवर में 6 छक्‍के बड़ी बात नहीं, वहाब रियाज का घूम गया दिमाग, उड़ा डाला अपना ही मजाक, देखें VIDEO

PSL के एग्जीबिशन मैच के बाद वहाब रियाज ने इफ्तिखार अहमद के साथ मौज-मस्‍ती की. (Screengrab)

PSL के एग्जीबिशन मैच के बाद वहाब रियाज ने इफ्तिखार अहमद के साथ मौज-मस्‍ती की. (Screengrab)

पाकिस्‍तान क्रिकेट लीग (PSL) की शुरुआत 13 फरवरी से होगी. लीग की ब्रांडिंग के लिए रविवार को क्‍वेटा में पेशावर जाल्मी और ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इफ्तिखार अहमद ने वहाब रियाज के ओवर में किया कमाल
तेज गेंदबाज वहाब पंजाब प्रांत के अंतिरम खेल मंत्री भी हैं

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL 2023) से पहले खेले गए नुमाइशी मैच में इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmad) ने वहाब रियाज (Wahab Riyaz) की सुतली खोल दी. क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बैटर इफ्तिखार ने पारी के आखिरी ओवर में लगातार 6 छक्‍के जड़ दिए. पेशावर जाल्‍मी और क्‍वेटा के मैच के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वहाब रियाज, इफ्तिखार और उमरान अकमल मौजूद हैं. वीडियो में वहाब खुद अपना मजाक उड़ाते दिख रहे हैं.

वीडियो में वहाब बताते हैं कि वह गेंदबाजी करते हुए क्या सोच रहे थे. वह इफ्तिखार की तारीफ भी करते हैं. इसी बीच वहाब कुछ ऐसी बात कर देते हैं कि वहां मौजूद सब लोग लोट-पोट हो जाते हैं. वहाब कहते हैं, यार 6 छक्के मारना बड़ी बात है, लेकिन 6 छक्के खाने के लिए भी हौसला चाहिए.

मस्‍ती भरे वीडियो में इफ्तिखार की टीशर्ट पकड़कर वहाब कहते हैं, ये पर्पल कलर है, ये पीएसएल में नही चलेगा, चाहे जो मर्जी हो जाए. पाकिस्‍तान के अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अंतरिम खेल मंत्री हैं.

सरफराज ने बाबर को दी मात
मैच में पेशावर जाल्‍मी की कप्‍तानी बाबर आजम कर रहे थे, जबकि क्वेटा ग्लैडिएटर्स की कमान सरफराज अहमद के हाथ में थी. पहले बैटिंग करते हुए क्‍वेटा ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए. पारी के आखिरी ओवर में इफ्तिखार ने वहाब रियाज को निशाने पर लिया.

दोस्‍त की बहन को देखते ही दिल हार गया पाकिस्‍तान का कप्‍तान, 2 साल तक किया इंतजार, फ‍िर कर दी…

VIDEO : बाएं हाथ से नहीं बन रही बात तो दाएं से दनादन की तैयारी, इस बार पंत का साथी ही पड़ेगा टीम इंडिया पर भारी

उन्‍होंने पहली 3 गेंदों पर लगातार छक्‍के जड़ बॉलर का माथा घुमा दिया. वहाब ने एंगल बदलकर गेंदबाजी की, लेकिन वह बैटर को रोक नहीं पाए. इफ्तिखार ने अगली 3 गेंदों पर ऑफ साइड में छक्‍के ठोक दिए. उन्‍होंने 50 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए. वहाब ने अपने पहले 3 ओवरों में अच्‍छी गेंदबाजी की थी, लेकिन आखिरी ओवर में इफ्तिखार ने उनके आंकड़े बिगाड़ दिए. लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्‍मी की टीम तय ओवरों में 181 रन ही बना सकी.

Tags: Babar Azam, Pakistan cricket, PSL, Wahab Riaz

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें