होम /न्यूज /खेल /International League T20: KKR का खिलाड़ी उसी की टीम पर पड़ा भारी, तूफानी पारी खेल मुंह से छीन लिया मैच

International League T20: KKR का खिलाड़ी उसी की टीम पर पड़ा भारी, तूफानी पारी खेल मुंह से छीन लिया मैच

रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार बैटिंग कर शारजाह वारियर्स को जीत दिलाई. (AFP)

रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार बैटिंग कर शारजाह वारियर्स को जीत दिलाई. (AFP)

यूएई (UAE) में इन दिनों इंटरनेशनल लीग टी20 (International League T20) चल रही है. इसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंच ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

शारजाह वारियर्स ने अबू धाबी नाइट राइडर्स को शिकस्‍त दी
रहमानुल्लाह गुरबाज ने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को दिलाई जीत

नई दिल्‍ली. इंटरनेशनल लीग टी20 (International League T20) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders ) की फ्रेंचाइजी वाली टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) को शनिवार को हार का सामना करना पड़ा. उसे शारजाह वारियर्स (Sharjah Warriors) ने 4 से शिकस्‍त दी. अबू धाबी को हराने में केकेआर (KKR) के खिलाड़ी का अहम रोल रहा. अफगानिस्तान के बैटर रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने तूफानी पारी खेलकर वारियर्स की जीत पक्‍की कर दी. गुरबाज को केकेआर ने आईपीएल 2023 सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया है.

दुबई स्‍टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए सुनील नरेन की अगुआई वाली अबू धाबी 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी. शारजाह वारियर्स की कसी हुई गेंदबाजी के आगे पॉल स्टर्लिंग और आंद्रे रसेल ही हाथ खोल सके. स्‍टर्लिंग ने 50 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के लगाकर 55 रन बनाए. रसेल ने 28 गेंदों में 33 रन की पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 3 छक्‍के शामिल थे. आखिरी ओवरों में चरित असलंका ने ताबड़तोड़ पारी खेल स्‍कोर को बढ़ाने की कोशिश की. उन्‍होंने 13 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्‍का लगाकर 21 रन बनाए.

WU19 T20 WC final : बिटिया का फाइनल है, बिजली का भरोसा नहीं…मां ने पाई-पाई जोड़ खरीद लिया इन्‍वर्टर

WU19 T20 WC final : कपड़े धोने के पटरे को बैट बना लड़कों को दिया जवाब, आज छुड़ाएगी अंग्रेजों के छक्‍के

39 गेंदों में ठोक दिए 56 रन

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी शारजाह वारियर्स के ओपनर बैटर रहमानुल्लाह गुरबाज ने क्रीज पर आते ही धमाका करना शुरू कर दिया. उन्‍होंने अबू धाबी के गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ कर रख दी. प्‍लेयर ऑफ द मैच गुरबाज ने 39 गेंदों में 56 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनके अलावा मोहम्‍मद नबी ने  11 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के लगाकर 18 रन की नाबाद पारी खेली.

शारजाह वारियर्स ने 3 ओवर शेष रहते 6 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्‍य हासिल कर लिया. लीग में अबू धाबी नाइट राइडर्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. सुनील नरेन की टीम 7 में एक मैच भी जीत नहीं पाई और वह प्‍वाइंट टेबल में आखिरी नंबर पर है. डेजर्ट वाइपर्स 6 में से 5 मुकाबले जीत कर पहले नंबर पर काबिज है.

Tags: IPL, Kolkata Knight Riders, Rahmanullah Gurbaz, T20 cricket

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें