होम /न्यूज /खेल /VIDEO : भारत की बेटियों का साउथ अफ्रीका में बजा डंका, वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के बाद यूं मनाया मैदान पर जश्‍न

VIDEO : भारत की बेटियों का साउथ अफ्रीका में बजा डंका, वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के बाद यूं मनाया मैदान पर जश्‍न

भारत ने जीता पहला महिला अंडर-19 वर्ल्‍ड कप का खिताब.  (Screen Grab)

भारत ने जीता पहला महिला अंडर-19 वर्ल्‍ड कप का खिताब. (Screen Grab)

ICC Womens U19 World Cup 2023 : आईसीसी ने पहली बार महिला अंडर-19 वर्ल्‍ड कप का आयोजन करवाया है. शेफाली वर्मा की कप्‍तान ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. भारत की बेटियों ने महिला अंडर-19 विश्‍व कप (Women Under-19 World Cup 2023) के फाइनल में इतिहास रच दिया. अंग्रेजों को सात विकेट से हराकर भारत की महिला टीम वर्ल्‍ड चैंपियन बन गई है. इस जीत के साथ ही भारत एकमात्र ऐसा देश बन गया है, जिसने वनडे वर्ल्‍ड कप, टी20 वर्ल्‍ड कप, मेन्‍स अंडर-19 वर्ल्‍ड कप और वूमेन्‍स अंडर-19 वर्ल्‍ड कप अपने नाम किया हो. जीत बड़ी हो तो जश्‍न भी तो बड़ा ही होना चाहिए.

जीत का आखिरी रन बनते ही पूरी शेफाली वर्मा एंड कंपनी भावनाओं से लबरेज नजर आई. टीम भागते हुए मैदान पर आ गई. हाथों में तिरंगा लिए भारतीय क्रिकेटर्स ने जमकर जश्‍न मनाया. हर किसी पर वर्ल्‍ड कप जीतने का खुमार छाया हुआ था.

इंग्‍लैंड को किया चारों खाने चित

भारत की टीम ने वर्ल्‍ड कप फाइनल मैच में इंग्‍लैंड को चारों खाने चित कर दिया. अंग्रेजों को मुकाबले में वापसी का कोई मौका नहीं मिला. भारतीय बॉलर्स की शानदार गेंदबाजी का ही यह नतीजा था कि पूरी इंग्लिश टीम 20 ओवर बैटिंग भी नहीं कर पाई और 68 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लिश बैटर्स को भी यह उम्‍मीद नहीं रही होगी कि भारतीय गेंदबाज इस मैच में उन्‍हें इस तरह से चित कर देंगे. पारशवी चोपड़ा अर्चना दास, तितस सिधू को तीन-तीन विकेट मिले.

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान कप्‍तान शेफाली वर्मा महज 15 रन का योगदान ही दे पाई. श्‍वेता शेखावत भी पांच रन ही बना पाई. 20 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद सौम्‍या तिवारी और त्रिशा ने रन बनाने की जिम्‍मेदारी उठाई. दोनों ने साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी बनाई. दोनों ने 24-24 रन बनाए. जीत की दहलीज पर पहुंचने से चंद पहले त्रिशा बोल्‍ड हो गई. 14वें ओवर में भारत ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

Tags: Cricket news, Indian women cricketer, Shefali Verma, Women cricket

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें