भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाजी कोच विक्रम के साथ-AP
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने से पहले ही इसकी जमकर चर्चा हो रही है. टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर टीम के उप कप्तान केएल राहुल ने बात की है. उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की योजना का खुलासा कर दिया. नागपुर टेस्ट में मैदान पर अंतिम ग्यारह खिलाड़ी कौन होंगे इसको लेकर अब तक कुछ भी क्लीयर नहीं किया गया है.
नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम 9 फरवरी को पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. मुकाबले से पहले टीम के उप कप्तान केएल राहुल ने मंगलवार मीडिया से बात की और उनके सवालों के जवाब दिए. बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, देखिए अगर जो टीम मैनेजमेंट चाहेगी कि मैं मिडिल ऑर्डर में जाकर बल्लेबाजी करूं तो मुझे कोई परेशानी नहीं, मैं ऐसा करने के लिए बिल्कुल तैयार हूं.
पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन कैसी होगी इस पर केएल राहुल बोले, देखिए फिलहाल तो हमने इस बात को अब तक तय नहीं किया है कि प्लेइंग इलेवन कैसी होगी. अभी भी कुछ जगहों को भरना बाकी है. नागपुर टेस्ट में तीन स्पिनर के साथ उतरने को लेकर किसी तरह की कोई लालच नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, KL Rahul