IND vs AUS 1st Test Highlights: नागपुर टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा. रवींद्र जडेजा ने अपने कमबैक मैच में 5 विकेट हॉल पूरा किया. साथ ही रविचंद्रन अश्विन को भी तीन विकेट मिले. जिसके दम पर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 177 रन पर ऑल्आउट हो गई. इसके बाद रोहित शर्मा के अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 100 रन पीछे है. रोहित शर्मा इस वक्त 69 गेंदों पर 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल 20 रन पर आउट हुए. इसके बाद नाइट वॉचमैन के रूप में आए रविचंद्रन अश्विन ने दिन का खेल खत्म होने तक पांच गेंदों का सामना करने के बाद शून्य पर हैं. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच में कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. इस टेस्ट मैच में कुल 3 खिलाड़ी अपना डेब्यू कर रहे हैं. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर केएस भरत टेस्ट में पदार्पण कर रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से युवा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी पहली बार बैगी ग्रीन में दिखाई दे रहे हैं.
नई दिल्ली. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के नाम रहा. पहले रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट हॉल लेकर ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर समेट दिया. दूसरी पारी में खेलने उतरी भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. पारी के आधार पर भारत ऑस्ट्रेलिया से 100 रन पीछे है.
अधिक पढ़ें ...भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: नागपुर में पहले दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले भारत ने अपना पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गंवा दिया. यह विकेट रविचंद्रन अश्विन के लिए मौके के रूप में आया है. अश्विन क्रीज पर रोहित शर्मा का साथ निभाने के लिए नाइट वॉचमैन के रूप में आए हैं. वो पांच गेंदों का सामना करने के बाद अपना खाता नहीं खोल पाए हैं. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक और 13 अर्धशतक बनाए हैं. शुक्रवार सुबह अश्विन जब आएंगे तो उनका प्रयास एक बार फिर रनो का अंबार खड़ा करने का होगा. अमूमन टीम में एक ऑलराउंडर को फिट करने के चक्कर में अश्विन को नजरअंदाज किया जाता रहा है. अश्विन बल्ले से कमाल कर कप्तान के सामने अपनी वैल्यू बताना जरूर चाहेंगे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: नागपुर टेस्ट में पहला दिन भारत के नाम रहा तो उसकी वजह रवींद्र जडेजा हैं. जड्डू ने पांच विकेट निकाले. दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा ने बताया कि वो बीते कुछ वक्त से लगातार बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में वक्त गुजार रहे थे. वहां ज्यादा कुछ करने के लिए उनके पास नहीं था. इसलिए जडेजा 10 से 12 घंटे रोज गेंदबाजी की प्रैक्टिस किया करते थे. जडेजा ने बताया कि इस खाली वक्त पर वो अपनी गेंदबाजी में वैरिएशन लाने का प्रयास किया करते थे. इसी का फायदा उन्हें नागपुर टेस्ट में मिला.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: नागपुर टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 77/1 रन बना लिए हैं. मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. अंतिम ओवरों के दौरान केएल राहुल आउट हुए. जिसके बाद रविचंद्रन अश्विन नाइट वॉचमैन के रूप में खेलने के लिए आए. अश्विन ने पांच गेंदों का सामना किया लेकिन वो अपना खाता नहीं खोल पाए.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: भारतीय टीम को पहला झटका मैच में 23वें ओवर के दौरान लगा. 71 गेंदों पर 20 रन बनाने के बाद केएल राहुल कैच आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की टीम से डेब्यू करने वाले स्पिनर टोड मुर्फी ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड किया. 23 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 76 रन है. रोहित 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. नाइट वॉचमैन के रूप में रविचंद्रन अश्विन मैदान में आए हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट में अपना अर्धशतक पूरा किया. 22वें ओवर में नॉथन लियोन की गेंद पर स्वीप की मदद से पीछे चौका निकालने के साथ हिटमैन ने अपना अर्धशतक पूरा किया. फिफ्टी पूरी करने के बाद अगली ही गेंद पर रोहित ने कवर ड्राइव के माध्यम से एक और चौका लगाया. 22 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 74/0 है. रोहित 67 गेंदों पर 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल ने भी 66 गेंदों पर 18 रन बना लिए हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतक बनाने के करीब पहुंच गए हैं. वो इस वक्त 61 गेंदों पर 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर केएल राहुल ने भी 59 गेंदों पर 16 रन बना लिए हैं. दोनों के बीच 20 ओवरों के बाद 60 रन की साझेदारी बन गई है. भारत अभी भी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 117 रन पीछे हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: 14 ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट गंवाए 46 रन है. रोहित शर्मा 46 गेंदों पर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर केएल राहुल ने 39 गेंदों पर 7 रन बना लिए हैं. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए स्कोर से 131 रन पीछे है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले 10 ओवरों के दौरान 35 रन जोड़ लिए हैं. केएल 26 गेंदों का सामना करने के बाद केवल 4 रन ही बना पाए हैं. हालांकि दूसरे छोर पर हिटमैन का अंदाज थोड़ा आक्रामक है. वो 34 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित अबतक अपनी पारी में 6 चौके लगा चुके हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: रोहित शर्मा नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. वो 23 गेंदों का सामना करने के बाद 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. हिटमैन ने अपनी पारी में अबतक 5 चौके लगाए हैं. दूसरे छोर पर केएल राहुल 13 गेंदों पर एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: रोहित शर्मा नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. वो 23 गेंदों का सामना करने के बाद 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. हिटमैन ने अपनी पारी में अबतक 5 चौके लगाए हैं. दूसरे छोर पर केएल राहुल 13 गेंदों पर एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: तीन ओवरों में भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए 15 रन बना दिए हैं. ऐसे में कप्तान पैट कमिंस ने पिच का मिजाज समझते हुए चौथे ओवर में स्पिनर नॉथन लियोन को अटैक पर लगा दिया है. भारतीय पारी के दौरान 7वें ओवर से स्पिनर्स को लगाया गया था.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करने के लिए आए. पहली ही गेंद पर शर्मा जी बाल-बाल बचे. गेंद को छोड़ने के प्रयास में वो बैट का किनारा लेते हुए स्पिल के बीच में से चौके के लिए चली गई. इसके बाद हिटमैन ने दो और चौके इस ओवर में लगाए. पैट कमिंस के ओवर में कुल 13 रन आए.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा के 5 विकेट हॉल के बाद रविचंद्रन अश्विन के 3 विकेट के दम पर भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के दौरान 177 रनों पर ऑलआउट कर दिया है. टीम इंडिया को 10वीं सफलता अश्विन ने दिलाई. उन्होंने गेंदबाज स्कॉट बोलेंड को एक रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. अब भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल आएंगे. टीम इंडिया के पास मैच में बढ़त बनाने का अच्छा मौका है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: चोट के चलते लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे रवींद्र जडेजा ने कमबैक मैच में कमाल कर दिया. नागपुर टेस्ट में उन्होंने अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया. पीटर हैंड्सकॉम को 31 रन पर आउट कर वो इस इस खास कीर्तिमान तक पहुंचे. कंगारुओं के खिलाफ यह चौथा मौका है जब जडेजा ने 5 विकेट हॉल लिया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: टी-ब्रेक के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 174/8 से आगे खेलने के लिए आई है. मैदान पर इस वक्त पीटर हैंड्सकॉम 29 और नॉथन लियोन शून्य पर खेल रहे हैं. जडेजा ने गेंदबाजी की शुरुआत की.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टी ब्रेक तक 8 विकेट खोए हैं. इसमें से 6 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने झटके हैं. इसमें 4 विकेट रवींद्र जडेजा को मिला है. वहीं ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 2 विकेट झटके हैं. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन टी तक 8 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं. अब तक बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए हैं. कंगारू टीम ने दूसरे सेशन में 6 विकेट खोए. पीटर हैंड्सकॉम्ब 29 और नायन लायन शून्य रन पर खेल रहे.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: बाएं हाथ के स्पिनर सितंबर 2022 के बाद कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे हैं. लेकिन उन्होंने अब तक बेहतरीन गेंदबाजी की है. उन्होंने टॉड मर्फी को शून्य के स्कोर पर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 173 रन हुआ. यह जडेजा का चौथा विकेट है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटक दिया. उन्होंने कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस 6 रन के स्कोर पर स्लिप में कैच कराया. स्कोर 7 विकेट पर 172 रन हो गया है. अश्विन का यह मैच का दूसरा विकेट है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: पीटर हैंड्सकॉम्ब ऑस्ट्रेलिया टीम को संभालने में जुटे हुए हैं. 57 ओवर के बाद स्कोर 6 विकेट पर 172 रन है. हैंड्सकॉम्ब 27 और पैट कमिंस 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा इस वक्त 56 रन बनाकर खेल रहे हैं। केएल राहुल धीमी गति से रन बना रहे थे लेकिन 23वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट टोड मर्फी ने 20 रन के निजी स्कोर पर उन्हें कॉट एंड बोल्ड कर दिया. नाइट वॉचमैन के रूप में इस वक्त हिटमैन के साथ रविचंद्रन अश्विन डटे हुए हैं. रवींद्र जडेजा ने अपने कमबैक मैच में स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन का विकेट निकाला. अश्विन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ज्यादा डरी हुई थी . उन्हें लेकर पैट कमिंस की टीम ने विशेष स्पिनर्स को भी बुलाया था. इसके बावजूद भारत का यह स्पिनर तीन विकेट निकालने में सफल रहा.
4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. सूर्यकुमार यादव पहली बार सफेद जर्सी में दिखाई दे रहे हैं. वहीं विकेटकीपर केएस भरत भी टेस्ट में डेब्यू कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश कर चुके युवा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टेस्ट में मौका दिया है. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा सस्ते में पवेलियन लौट गए.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
भारत की संभावित इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित इलेवन:
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब/मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, नाथन लॉयन.