होम /न्यूज /खेल /नागपुर टेस्ट से पहले चोट ने बढ़ाई चिंता, 3 खिलाड़ी हुए बाहर, कैसे मिलेगी जीत!

नागपुर टेस्ट से पहले चोट ने बढ़ाई चिंता, 3 खिलाड़ी हुए बाहर, कैसे मिलेगी जीत!

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाजी कोच विक्रम के साथ-AP

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाजी कोच विक्रम के साथ-AP

नागपुर में बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जाना है. इस टेस्ट से पहले ही 3 बड़े खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से
नागपुर में खेला जाएगा बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल खिलाड़ियों ने चिंता बढ़ा रखी है. नागपुर में बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जाना है. इस टेस्ट से पहले ही 3 बड़े खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से मुकाबले से बाहर हो चुके हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट पक्का करने के लिए टीम इंडिया को सीरीज में बड़े अंतर से जीत चाहिए लेकिन चोट ने चिंता बढ़ा दी है.

9 फरवरी को लंबे समय से चला आ रहा इंतजार खत्म होने जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की दो मजबूत टीमें एक बार फिर से क्रिकेट से सबसे मुश्किल फॉर्मेट में आमने सामने होंगी. प्रतिष्ठित बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी. नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट से ठीक पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों हो झटके लगे हैं. टीम इंडिया का एक तो ऑस्ट्रेलिया का दो खिलाड़ी चोटिल है.

नागपुर टेस्ट से 3 खिलाड़ी बाहर

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते टेस्ट मैच से बाहर हैं. उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान परेशानी हुई थी जिसके बाद वो बाहर ही बैठे हैं. पिछले कुछ महीनों में श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए उपयोगी पारियां खेली है, अब उनके चोटिल होने से टीम कॉम्बिनेशन पर असर पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) भी उंगली की चोट से जूझ रहे हैं. पहले मुकाबले से पहले वो ठीक नहीं हो पाएंगे. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) के रूप में टीम को नागपुर टेस्ट से पहले दूसरा बड़ा झटका लगा.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Josh Hazlewood, Mitchell Starc, Shreyas iyer

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें