होम /न्यूज /खेल /IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव और केएस भरत नागपुर में कर रहे टेस्ट डेब्यू, ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं

IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव और केएस भरत नागपुर में कर रहे टेस्ट डेब्यू, ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं

IND vs AUS 1st Test: सूर्यकुमार यादव को मिली टीम में जगह. (Suryakumar yadav/Instagram)

IND vs AUS 1st Test: सूर्यकुमार यादव को मिली टीम में जगह. (Suryakumar yadav/Instagram)

IND vs AUS 1st Test: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का इंतजार खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें टेस्ट डेब ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में (IND vs AUS) उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिली है. यह उनका डेब्यू टेस्ट है. इसके अलावा विकेटकीपर बैटर के तौर पर केएस भरत (KS Bharat) शामिल किए गए हैं. यह उनका इंटरनेशनल डेब्यू है. ईशान किशन को पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला है. पहले टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. मैच में टीम इंडिया 3 स्पिनर्स के साथ उतर रही है. नागपुर की पिच को स्पिनर्स के अनुकूल माना जाता है. ऐसे में चौथी पारी में बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहने वाली.

सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में 1000 हजार से अधिक रन बनाए थे. दुनिया का अन्य कोई बैटर इस आंकड़े तक नहीं पहुंच सका था. इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी ठोके थे. साल 2023 में भी वे शतक ठोक चुके थे. पिछले दिनों उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में ऐसा किया. सूर्या मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर हैं. अब वे टेस्ट में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. पिछले दिनों वे रणजी ट्रॉफी में उतरे थे और दोनों ही मैच में अर्धशतक ठोका था.

IND vs AUS 1st Test LIVE SCORE: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, SKY और केएस भरत का डेब्यू

वहीं विकेटकीपर बैटर केएस भरत 2019 से टीम इंडिया के साथ थे, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था. ऋषभ पंत एक्सीडेंट के चलते सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में भरत को मौका मिल गया. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक ठोक चुके हैं. वे रणजी में तिहरा शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बैटर हैं. आंध्र प्रदेश के खेलने वाले भरत ने 2014 में गोवा के खिलाफ 311 गेंद का सामना किया और 308 रन बनाए. पारी में उन्होंने 38 चौके और 6 छक्के जड़े थे.

Tags: Australia, India vs Australia, Ks bharat, Suryakumar Yadav, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें