बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान आर अश्विन -AP
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कभी कोई सीरीज खेली जाए और इससे पहले बयानबाजी ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत पहुंची ऑस्ट्रेलिया की टीम जमकर तैयारी कर रही है. सीरीज से पहले भारत की पिचों को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने एक बयान दिया जिसपर भारत की तरफ से पूर्व तेज गेंदबाज ने करारा जवाब दिया.
भारतीय टीम नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करने जा रही है. इस सीरीज के शुरु होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया का पिच को लेकर रोना शुरू हो चुका है. यान हिली ने कहा कि भारत में ऑस्ट्रेलिया के पास भारत को हराने का बहुत ही अच्छा मौका होगा अगर जो उनको भारतीय बोर्ड की तरफ से न्याय करने वाले विकेट मिले लेकिन हमारी जो टक्कर है वो ऑस्ट्रेलिया के लिए (अन्यायपूर्ण) मुश्किल परिस्थिति में होती है.
इस बयान के जवाब में भारतीय दिग्गज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करते हुए ऐसी बात लिखी जिससे कंगारुओँ को मिर्ची लगनी तय है. प्रसाद ने दुखती रग पर पैर रखते हुए लिखा, तो इसका मतलब ये है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साल 2018-19 और 2020-21 में भारत के खिलाफ अपने घर पर न्यायपूर्ण पिचों पर तैयारी नहीं की थी, तभी तो दोनों ही बार अपने ही घर पर टीम को सीरीज में करारी हार मिली.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
पहला टेस्ट, 9-13 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, नागपुर
दूसरा टेस्ट, 17-21 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, दिल्ली
तीसरा टेस्ट, 1-5 मार्च, सुबह 9.30 बजे, धर्मशाला
चौथा टेस्ट, 9-13 मार्च, सुबह 9.30 बजे, अहमदाबाद
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Venkatesh prasad
'शाकुंतलम' के लिए देव मोहन नहीं, ये एक्टर था पहली पसंद, सामंथा संग रोमांस को नहीं था कोई तैयार फिर...
हैंग हो रहा है फोन या नहीं कर पा रहे जरूरी कॉल रिसीव, फटाफट करें 3 काम, झटपट दूर होगी समस्या
2 शादी, 2 तलाक, 45 की उम्र में एक्ट्रेस ने बयां किया अकेलेपन का दर्द, बोलीं- काश! कोई मेरी जिंदगी में होता...