IND vs AUS : केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शतकीय साझेदारी की थी. (AP)
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया यह मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए यह मैच करो या मरो वाला है. कंगारुओं को 3 मैचों की सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. विकेटकीपर बैटर केएल राहुल के पास इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका था, लेकिन वह चूक गए. राहुल दूसरे वनडे में 9 रन बनाकर आउट हो गए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर हुए केएल राहुल ने पहले वनडे में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वानखेड़े की तेज पिच पर इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के जल्द पवेलियन लौट जाने के बाद केएल ने मोर्चा संभाला. उन्होंने कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 4 विकेट पर 39 रन से 83 तक पहुंचाया.
पंड्या के आउट होने के बाद केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत की जीत सुनिश्चित की. पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए केएल राहुल ने 91 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके लगाने के साथ ही एक छक्का भी जड़ा.
SKY ने कर दिया था दिमाग खराब, कप्तान बनते ही जड़ा तूफानी शतक, साउथ अफ्रीका को कर डाला तबाह
शिखर के बाद सबसे तेज 2 हजारी
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले 52 मैच की 50 पारियों में 1945 रन बनाए थे. उन्हें वनडे में 2000 हजार रन पूरे करने के लिए 55 रन की जरूरत थी. अगर केएल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 55 रन बनाने में कामयाब हो जाते तो वह भारत की तरफ से सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले दूसरे बैटर बन सकते थे. इस मामले में शिखर धवन पहले नंबर पर हैं जिन्होंने वनडे की 48 पारियों में 2 हजार रन पूरे किए थे. हालांकि, केएल राहुल मैच में 9 रन बनाकर ही आउट हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, KL Rahul, Team india