IND vs AUS 2nd ODI: टीम इंडिया के बैटर दूसरे वनडे में बुरी तरह फेल रहे. (AP)
नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय बैटर्स दूसरे वनडे में बुरी तरह फेल रहे. टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम 26 ओवर में 117 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. यह टीम का वनडे में विशाखापट्टनम में सबसे कम स्कोर भी है. 7 बैटर्स दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल ने सबसे अधिक 29 रन बनाए और वे आउट भी नहीं हुए. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट झटका. सीन एबॉट को 3 विकेट मिला. 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. कंगारू टीम के पास बराबरी का मौका है. इससे पहले टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से जीत मिली थी.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में भारत को बड़ा झटका दिया. उन्होंने शुभमन गिल को खाता नहीं खोलने दिया. इसके बाद स्टार्क ने 5वें ओवर में लगातार 2 गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को आउट कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. रोहित ने 15 गेंद पर 13 रन बनाए. वहीं सूर्या लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल सके.
49 रन पर गिरे 5 विकेट
हार्दिक पंड्या एक और केएल राहुल 9 रन बनाकर आउट हुए. भारत के 5 विकेट सिर्फ 49 रन पर गिर गए थे. इसके बाद विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टीम को संभालने की कोशिश की. लेकिन नाथन एलिस ने 31 रन के स्कोर पर कोहली को एलबीडब्ल्यू करके भारत की उम्मीद को तोड़ दिया. इसके बाद जडेजा भी 16 रन बनाकर चलते बने.
टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल 29 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 2 छक्का भी जड़ा. तेज गेंदबाज नाथन एलिस को भी 2 विकेट मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, India vs Australia, Rohit sharma, Steve Smith, Team india