IND vs AUS 3rd ODI: यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन ने किया डेब्यू, जानें दोनों टीमों की प्लेइंगXI

टी नटराजन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में डेब्यू कर रहे हैं.
दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिला है. भारत के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन डेब्यू कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरुन ग्रीन डेब्यू कर रहे हैं. उन्हें स्टीव स्मिथ ने वनडे कैप सौंपी है.
- News18Hindi
- Last Updated: December 2, 2020, 9:21 AM IST
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे कैनबरा के मानुका ओवल में खेला जा रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिला है. भारत के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन (T Natarajan) डेब्यू कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरुन ग्रीन (Cameron Green) डेब्यू कर रहे हैं. उन्हें स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने वनडे कैप सौंपी है.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने कहा, ''हमने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. मिचेल स्टार्क को आराम दिया गया है. डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस भी आज नहीं खेल रहे हैं. कैमरुन ग्रीन डेब्यू कर रहे हैं. सीन एबॉट और एश्टन एगर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. मार्नस लाबुशेन ओपनिंग करेंगे.''
वहीं, भारत की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए गए हैं. मयंक अग्रवाल की जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया है. शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है.
IND vs AUS: पहले टेस्ट में वॉर्नर का खेलना मुश्किल, कोच ने बताया किस खिलाड़ी को मिल सकता है मौकाटी नटराजन टीम इंडिया के 232वें वनडे खिलाड़ी हैं. टी नटराजन आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए डेथ ओवरों में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था. नटराजन ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा-160 यॉर्कर्स डाले थे. तमिलनाडु के इस गेंदबाज ने आईपीएल 2020 में 16 मैचों में 8.02 की इकोनॉमी से 16 विकेट लिए थे.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस तरह है:
भारत की प्लेइंग XI: शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: एरॉन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेस हेनरिक्स, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, एश्टन एगर, सीन एबॉट, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने कहा, ''हमने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. मिचेल स्टार्क को आराम दिया गया है. डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस भी आज नहीं खेल रहे हैं. कैमरुन ग्रीन डेब्यू कर रहे हैं. सीन एबॉट और एश्टन एगर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. मार्नस लाबुशेन ओपनिंग करेंगे.''
वहीं, भारत की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए गए हैं. मयंक अग्रवाल की जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया है. शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है.
IND vs AUS: पहले टेस्ट में वॉर्नर का खेलना मुश्किल, कोच ने बताया किस खिलाड़ी को मिल सकता है मौकाटी नटराजन टीम इंडिया के 232वें वनडे खिलाड़ी हैं. टी नटराजन आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए डेथ ओवरों में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था. नटराजन ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा-160 यॉर्कर्स डाले थे. तमिलनाडु के इस गेंदबाज ने आईपीएल 2020 में 16 मैचों में 8.02 की इकोनॉमी से 16 विकेट लिए थे.
वहीं, कैमरुन ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के 230वें वनडे खिलाड़ी हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट दिग्गज ग्रेग चैपल (Greg Chappell) ने कुछ वक्त पहले युवा क्रिकेटर कैमरून ग्रीन की प्रशंसा करते हुए उन्हें रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के बाद सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर बताया था. कैमरून ग्रीन की रिकी पोंटिंग से तुलना करते हुए ग्रेग चैपल ने कहा था, ''डॉन ब्रैडमैन के बाद कैमरून ग्रीन बेस्ट होमग्रोन बल्लेबाज हैं. रिकी पोंटिंग से भी अपनी युवावस्था में इसी तरह की उम्मीदें लगाई गई थीं. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी पोंटिंग से तुलना करते हुए चैपल ने कहा, ''यह बच्चा खेल सकता है, वह गंभीर प्रतिभा है. रिकी पोंटिंग के बाद मैंने सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में इन्हें देखा है.''ग्रेग चैपल ने एसईएन से कहा, ''उनमें कुछ खास है, वह छह फिट से ज्यादा कद के हैं. हमने इतनी हाइट के किसी बल्लेबाज को दबदबा बनाते नहीं देखा. कैमरून गेंदबाजी भी कर सकते हैं. अधिक लंबाई के कारण वह लंबे स्पैल डाल सकते हैं.'' ग्रीन ने 19 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 49.83 की औसत से 1196 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने चार शतक भी जड़े हैं. वह दो बार पांच पांच विकेट भी ले चुके हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग एनालिसिस है 30 रन पर 6 विकेट है.A massive day for @Natarajan_91 today as he makes his #TeamIndia debut. He becomes the proud owner of 232. Go out and give your best, champ! #AUSvIND pic.twitter.com/YtXD3Nn9pz
— BCCI (@BCCI) December 2, 2020
Big moment in Canberra! Steve Smith presents young gun Cameron Green with ODI cap No.230 #AUSvIND pic.twitter.com/qYuez1Lq8h
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 2, 2020
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस तरह है:
भारत की प्लेइंग XI: शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: एरॉन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेस हेनरिक्स, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, एश्टन एगर, सीन एबॉट, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.