IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 0-2 से पीछे है. (AP)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भारत से टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) खेल रही है. तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में होना है. कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) दूसरा टेस्ट खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं. वे तीसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. उनकी मां की तबीयत खराब है और एक बार फिर वे ब्रेस्ट कैंसर से परेशान हैं. कमिंस को इस बारे में दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट से पहले जानकारी मिल गई थी. उनके साथी खिलाड़ियों के अलावा भारतीय स्टाफ ने भी उन्हें घर जाने के लिए कहा, बावजूद इसके वे दूसरे टेस्ट में उतरे. ऐसा करना किसी भी खिलाड़ी के लिए भी आसान नहीं रहता. मालूम हो कि कमिंस का परिवार पिछले एक साल से परेशान हैं. उनकी मां मारिया को दोबारा कैंसर ने जकड़ लिया है.
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल पीटर हैंड्सकॉम्ब ने कहा कि आप नौकरी करें या बिजनेस. परिवार सर्वोपरि होना चाहिए. इसलिए ऐसा कोई मामला आता है, तो आपको घर जाना ही चाहिए, क्योंकि क्रिकेट हमेशा चलता रहेगा. पैट कमिंस जब स्कूल में थे, तब उनकी मां को पहली बार कैंसर ने घेरा था. पैट कमिंस ने कहा कि मां को लगभग 6 महीने तक कीमो और रेडिएशन थेरेपी से गुजरना पड़ा. उन्होंने काफी संघर्ष किया.
कमिंस सामाजिक कार्यां में लेते रहे हैं हिस्सा
पैट कमिंस को अपने माता-पिता से सामाजिक मूल्यों की शिक्षा मिली. वे एक दशक से आज भी हर बुधवार को बेघरों को खाना खिलाने के कार्यक्रम में शामिल होते हैं. कमिंस ने पिछले साल ही शादी की थी और तब उनकी मां मारिया भी इसमें शामिल हुई थीं. मालूम हो कि पिछले साल अक्टूबर में कमिंस को टेस्ट के अलावा वनडे टीम की कमान भी मिली. लेकिन एलेक्स केरी से लेकर स्टीव स्मिथ तक को यह बात मालूम है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें टीम की अगुआई करनी पड़ सकती है.
आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे
पैट कमिंस ने पिछले दिनों आईपीएल 2023 में भी नहीं उतरने की बात कही थी. वे कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. भारत और इंग्लैंड के व्यस्त कार्यक्रम के अलावा वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्होंने यह फैसला किया है. टी20 लीग में नहीं खेलने से वे अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता सकेंगे. भारतीय दौरे के दौरान वे कई बार घर की परेशानी के कारण दिक्कत में दिखे, लेकिन इसे बयां नहीं होने दिया. कमिंस चौथे टेस्ट में भी खेलेंगे या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है. पीटर हैंड्सकॉम्ब के पिता की 2015 में जबकि मिचेल स्टार्क के पिता की 2021 में मौत हुई थी. दोनों ही चाहते थे कि बेटा उनकी देखभाल करने के बजाय टीम की ओर से खेले.
सूर्यकुमार यादव को भूल जाइए, ये 10 बैटर्स सबसे खतरनाक, SKY से भी अधिक पिटाई करते हैं
पीटर हैंड्सकॉम्ब ने कहा कि यह आसान नहीं रहता. यह समझा जा सकता है कि पैट कमिंस क्यों घर गए. हमारे ग्रुप में सभी पॉजिटिव लोग हैं और कमिंस को सपोर्ट करते का मैसेज भी भेजा है. मालूम हो कि तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है. मैच में स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे. कंगारू टीम 4 मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, India vs Australia, Pat cummins, Team india