भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा.(Cricketaustralia/Instagram)
नागपुर. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बैटर एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए कहा कि उनकी टीम उसी तरह से टेस्ट मैच खेलती रहेगी जैसे कि वह पिछले 12 से 18 महीनों में खेलती रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच पारी और 132 रन से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने अपनी टीम के एप्रोच पर सवाल उठाए थे.
एलन बॉर्डर ने कहा कि खिलाड़ियों को खुद को अच्छा दिखाने की बजाए कड़ी क्रिकेट खेलने की जरूरत थी. बॉर्डर ने खासतौर उस घटना का जिक्र किया जब रवींद्र जडेजा की गेंद को खेलने में नाकाम रहने के बाद स्टीव स्मिथ ने इशारा कर उनकी तारीफ की थी. बॉर्डर ने स्मिथ की इस हरकत को बेवकूफी करार दिया.
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से एलेक्स कैरी ने कहा, “हम एलन बॉर्डर का बहुत सम्मान करते हैं. टीम में हर खिलाड़ी का अपना तरीका होता है. कैरी ने कहा, आपका इशारा शायद स्टीव स्मिथ की तरफ है, लेकिन आप जानते हैं कि वह उनमें से कई के अच्छे मित्र हैं. स्मिथ इसी तरह से खेलते भी हैं. वह हर तरह की परिस्थितियों में ऐसा करते हैं.”
‘मजबूत है हमारी टीम, दुर्भाग्य से हारे पहला मैच’
एलेक्स कैरी ने कहा, “यह 4 टेस्ट में से पहला मैच था. हम दिल्ली में वापसी करने और सीरीज बराबर करने को लेकर बेहद सकारात्मक हैं. हम उसी तरह से खेलते रहेंगे जैसा कि पिछले कुछ अरसे में खेले हैं. एलेक्स कैरी ने कहा, मेरा मानना है कि हमारी टीम वास्तव में मजबूत है. हमारे पास हर डिपार्टमेंट में अच्छे खिलाड़ी हैं. दुर्भाग्य से पहले टेस्ट मैच में हम रणनीति के मुताबिक नहीं चल पाए. हालांकि, हम निश्चित तौर पर उस प्लान को अमल में लाने के लिए तैयार हैं जो हमने इस दौरे के लिए तैयार किया था.”
.
Tags: India vs Australia, Pat cummins, Rohit sharma