होम /न्यूज /खेल /IND vs AUS: पिटने पर थम्‍स अप, मूर्ख हैं स्‍टीव स्मिथ…हार पर हाहाकार, पूर्व कप्‍तान ने टीम को लगाई जमकर लताड़

IND vs AUS: पिटने पर थम्‍स अप, मूर्ख हैं स्‍टीव स्मिथ…हार पर हाहाकार, पूर्व कप्‍तान ने टीम को लगाई जमकर लताड़

IND vs AUS : स्‍टीव स्मिथ को पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया था. (BCCI)

IND vs AUS : स्‍टीव स्मिथ को पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया था. (BCCI)

India vs Australia Test Series : नागपुर टेस्‍ट में टीम इंडिया (Team India) के हाथों मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

टीम इंडिया के आगे ढाई दिन में ऑस्ट्रेलिया ने किया सरेंडर
एलन बॉर्डर ने टीम के रवैये को बताया बेहद निराशाजनक

नई दिल्‍ली. ऑस्ट्रेलिया की नागपुर में ढाई दिन में हुई हार के बाद कंगारू कैंप में हाहाकार मच गया है. पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान एलन बॉर्डर (Allan Border) भी टीम के सरेंडर करने के तरीके से बेहद नाराज हैं. उन्‍होंने स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) को भी जमकर लताड़ लगाई है. पहली पारी में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की एक गेंद पर बीट होने के बाद स्‍टीव स्मिथ ने तारीफ करते हुए उन्‍हें थम्‍स अप दिखाया था. एलन बॉर्डर ने स्‍मिथ की इस हरकत को बकवास और मूर्खता बताया.

67 साल के एलन बॉर्डर ने कहा, जब वो लोग हमें ऑफ स्टंप के बाहर अपनी स्पिन से छका रहे थे तो स्मिथ गेंदबाजों को थम्सअप कर रहा था. यह एकदम बकवास है. उन्हें ऐसी मूर्खता नहीं करनी चाहिए थी. हद है, हम विरोधी गेंदबाजों को उनके बेहतरीन गेंद करने के लिए थम्सअप कर रहे हैं. ये बिल्कुल गलत है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए 156 टेस्ट और 273 वनडे मैच खेलने वाले एलन बॉर्डर फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा, मूर्ख मत बनो. ऑस्ट्रेलिया कड़ी टक्कर देता है, लेकिन हम तो पूरी तरह सरेंडर कर चुके थे. बैगी ग्रींस को सीरीज में वापसी के लिए रणनीति बनाने की जरूरत है.

18 साल की लड़की के छक्‍के ने उड़ाए वसीम अकरम के होश! टीम इंडिया पर भारी न पड़ जाए इसका जोश, देखें VIDEO

पहलवानों के शहर में हुई पैदा, भाई ने किया कैद, दीवारें तोड़ बन गई लेडी बूम-बूम, टीम इंडिया को दे चुकी है दर्द

स्‍टीव स्मिथ को जडेजा ने किया था बोल्‍ड

नागपुर टेस्‍ट में टीम इंडिया के स्पिनरों के आगे ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमट गई. स्‍टीव स्मिथ ने 37 रन बनाए थे. रवींद्र जडेजा ने उन्‍हें एक बेहतरीन गेंद पर बोल्‍ड कर पवेलियन भेजा. जवाब में भारत ने 400 रन बनाकर कंगारुओं की दूसरी पारी महज 91 पर खत्‍म कर दी. ढाई दिन में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम नागपुर में जमींदोज हो गई. दूसरी पारी में टीम की तरफ से सबसे ज्‍यादा रन स्‍टीव स्मिथ (25) ने बनाए. रवींद्र जडेजा ने स्मिथ को दूसरी पारी में भी बोल्‍ड कर दिया था, लेकिन नो बॉल होने की वजह से वह नॉट आउट रहे थे. इस जीत के साथ भारत ने 4 टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त बना ली है.

Tags: Allan border, India vs Australia, Ravindra jadeja, Steve Smith

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें