होम /न्यूज /खेल /IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों का कमाल, 269 रन पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया, अब बल्लेबाजों को करनी होगी मशक्कत

IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों का कमाल, 269 रन पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया, अब बल्लेबाजों को करनी होगी मशक्कत

IND vs AUS: 269 रन पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया. (AP)

IND vs AUS: 269 रन पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया. (AP)

India vs Australia: एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 269 रन बनाए हैं. आखि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

चेन्नई में भारतीय गेंदबाजों का कमाल
अब बल्लेबाजों को करनी होगी मशक्कत

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बुधवार को चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 269 रन बनाए हैं. आखिरी मुकाबले में कंगारू टीम के लिए सबसे सफल बल्लेबाज मिशेल मार्श रहे. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 47 गेंद में 47 रन की पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से आठ चौके एवं एक छक्का निकला.

ऑस्ट्रेलिया को अन्य बल्लेबाजों ने किया निराश:

आखिरी वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लगभग सभी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकामयाब रहे. एलेक्स कैरी ने जहां 46 गेंद में 38 रन का योगदान दिया. वहीं ट्रैविस हेड 31 गेंद में 33, मार्नस लाबुशेन 45 गेंद में 28, मार्कस स्टोइनिस 26 गेंद में 25 और डेविड वॉर्नर 31 गेंद में 23 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- VIDEO: चतुर चालाक पंड्या के जाल में छंटपटाते नजर आए 2 ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर, किसी को छक्का तो किसी को रोकना पड़ा भारी

स्टीव स्मिथ बल्ले से फिर हुए फ्लॉप:

आखिरी वनडे मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला खामोश रहा. उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल तीन गेंदों का सामना किया. इस बीच वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने उन्हें वनडे में पांचवीं बार अपना शिकार बनाया है.

हार्दिक और कुलदीप ने बांटे तीन-तीन विकेट:

टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मुकाबले में हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव क्रमशः तीन-तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की.

Tags: Hardik Pandya, India vs Australia, Mitchell Marsh, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें