होम /न्यूज /खेल /IND vs AUS: शुभमन गिल कैसे कर सकते हैं ओपनिंग.. किस खिलाड़ी को आना होगा नीचे? यहां समझिए पूरा गणित

IND vs AUS: शुभमन गिल कैसे कर सकते हैं ओपनिंग.. किस खिलाड़ी को आना होगा नीचे? यहां समझिए पूरा गणित

शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.  (AP)

शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. (AP)

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है. कई फैंस के मन में यह सवाल है कि क्या ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से
शुभमन गिल कैसे कर सकते हैं ओपनिंग?

नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है. दोनों ही टीमें पहला टेस्ट नागपुर में खेलेगी. नागपुर टेस्ट से पहले रवींद्र जडेजा फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं तो वही अय्यर पूरी तरह से फिट नहीं है. शुभमन गिल पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में हैं. लेकिन इसकी काफी कम उम्मीद है कि उन्हें पहले टेस्ट में मौका दिया जाएगा. क्योंकि वह अक्सर ओपनिंग स्लॉट में बल्लेबाजी करते हैं और टीम इंडिया के पास केएल राहुल और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी है, जिनकी जगह पक्की है. लेकिन एक गणित के अनुसार शुभमन गिल को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है.

कैसे कर सकते हैं गिल ओपनिंग
गिल को ओपनिंग करने के लिए केएल राहुल या रोहित शर्मा में से किसी एक खिलाड़ी को नीचे आना पड़ेगा. रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में काफी कम बल्लेबाजी करते हैं. इस वजह से उनका आना मुश्किल है. लेकिन केएल राहुल को अक्सर 4 या 5 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है. ऐसे में कप्तान यह कदम उठाते हैं तो गिल का ओपनिंग स्लॉट पक्का हो सकता है.

हाथ में पिस्तौल.. पुलिस की वर्दी… MS Dhoni का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल! आपने देखा क्या?

शानदार फॉर्म में हैं गिल
शुभमन गिल इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में उन्हें बाहर बिठाना उनके लय को बिगाड़ने जैसा होगा. उन्होंने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 4 शतक और 1 दोहरा शतक ठोका है. उन्होंने 3 शतक और 1 दोहरा शतक पिछले 15 दिनों में ठोके हैं. हाल में ही उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में 126 रनों की शानदार पारी खेली थी.

PSL 2023: ‘मिनिस्टर को थोड़ा टाइट करना पड़ेगा’, Babar Azam ने तेज गेंदबाज को लेकर क्यों कही यह बात?

पहले दो टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

Tags: Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS, KL Rahul, Rohit sharma, Shubman gill

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें