भारत की संभावित प्लेइंग 11 शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज. (साभार-एपी)
नई दिल्ली. भारतीय टीम (Team India), मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत के बेहद करीब खड़ी है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (IND vs AUS Boxing Day Test) की दूसरी पारी में 200 रन पर समेट दिया. इस तरह उसे जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला है. भारत के पास दूसरा मैच जीतकर टेस्ट सीरीज में बराबरी करने का शानदार मौका है. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस कारण भारत सीरीज में 0-1 से पिछड़ा हुआ है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 26 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 रन पर समेटा. फिर 326 रन बनाकर 131 रन की बढ़त ले ली. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 200 रन बनाए. वह चौथे दिन लंच-ब्रेक से ठीक पहले ऑलआउट हो गई.
It's Lunch on Day 4 of the 2nd #AUSvIND Test!
Australia all out for .
wickets for Mohammed Siraj
wickets each for @imjadeja, @ashwinravi99 & @Jaspritbumrah93
wicket for @y_umesh#TeamIndia need runs to win.
Scorecard https://t.co/lyjpjyeMX5 pic.twitter.com/j2WdblcliL
— BCCI (@BCCI) December 29, 2020
.
Tags: Boxing Day Test, IND vs AUS, India vs Australia, Melbourne Test, Mohammed siraj, Team india
दुनिया के सबसे दौलतमंद देश, कहीं नहीं ठहरते अमेरिका और ब्रिटेन, यहां हर आदमी रोज कमाता 20,000!
आंखें हो रही हैं कमजोर, धुंधला दिखता है सबकुछ, Eyesight बढ़ाने के लिए आज से ही खाना शुरू कर दें ये 5 फूड
PHOTOS: सिलिगुड़ी मैंगो फेस्टिवल में पेश हुआ दुनिया का सबसे महंगा आम Miyazaki, लाखों में 1 Kg की कीमत, ऐसा क्या है खास?