होम /न्यूज /खेल /चेतेश्‍वर पुजारा का ‘शतक’ पक्‍का, दिल्‍ली में ऑस्ट्रेलियाई बॉलर होंगे नाकाम, वॉल 2.0 के नाम होगा बड़ा रिकॉर्ड

चेतेश्‍वर पुजारा का ‘शतक’ पक्‍का, दिल्‍ली में ऑस्ट्रेलियाई बॉलर होंगे नाकाम, वॉल 2.0 के नाम होगा बड़ा रिकॉर्ड

नागपुर टेस्‍ट में बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे चेतेश्‍वर पुजारा. (AP)

नागपुर टेस्‍ट में बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे चेतेश्‍वर पुजारा. (AP)

India vs Australia 2nd Delhi Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्‍ट मैच 17 फरवरी से दि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी से दिल्ली में होगा दूसरा टेस्‍ट
टीम इंडिया ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बना ली है बढ़त

नई दिल्‍ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच में चेतेश्‍वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का ‘शतक’ लगना तय है. अरुण जेटली स्‍टेडियम में 17 फरवरी से होने वाले दूसरे टेस्‍ट मैच में मैदान में पहला कदम रखते ही पुजारा यह कारनामा कर देंगे. टीम इंडिया की वॉल 2.0 कहे जाने वाले इस खिलाड़ी का नाम सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्‍गजों की लिस्‍ट में भी शामिल हो जाएगा.

दअरसल, चेतेश्‍वर पुजारा अरुण जेटली स्‍टेडियम में अपने करियर का 100वां टेस्‍ट मैच खेलेंगे. ऐसे में वह मैदान में उतरते ही अपना यह शतक पूरा कर लेंगे. पुजारा भारत के लिए 100 टेस्‍ट खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बनेंगे. पुजारा ने 99 टेस्‍ट मैचों में 44.15 की औसत से 7021 रन बनाए हैं. उनके नाम 19 टेस्‍ट शतक दर्ज हैं. टेस्‍ट मैचों में उनका हाई स्‍कोर नाबाद 206 का है.

सचिन हैं सबसे आगे
भारत के लिए सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं. वह 200 टेस्‍ट मैच में टीम इंडिया का हिस्‍सा रहे. भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्‍मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131) और लिटिल मास्‍टर सुनील गावस्‍कर (125) का नाम उनके बाद आता है. इस लिस्‍ट में दिलीप वेंगसरकर (116), सौरव गांगुली (113), विराट कोहली (105), इशांत शर्मा (105), हरभजन सिंह (103) और वीरेंद्र सहवाग (103) का नाम भी शामिल है.

चेतन शर्मा के सनसनीखेज खुलासे से हिली BCCI, ऑल आउट एक्शन की तैयारी, अब चीफ सेलेक्टर की उल्टी गिनती शुरू!

CSK को IPL 2023 से पहले झटका, गंवा सकती है चैंपियन गेंदबाज, पूरे सीजन से बाहर होने पर मंडराया खतरा!

नागपुर में नहीं खेल पाए बड़ी पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्‍वर पुजारा का रिकॉर्ड बेहतरीन है. हालांकि, नागपुर टेस्‍ट मैच में वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. चेतेश्‍वर पुजारा 7 रन बनाकर टॉड मर्फी की गेंद पर कैच आउट हो गए. उम्‍मीद है कि दिल्‍ली में कंगारुओं के खिलाफ एक बार फ‍िर वह अपनी पुरानी लय में नजर आएंगे. अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी दूसरा टेस्‍ट मैच जीत लेती है तो टी20 और वनडे के बाद टेस्‍ट में भी नंबर वन का ताज टीम इंडिया के सिर पर सज जाएगा. साथ ही, भारतीय टीम वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ा देगी.

Tags: Cheteshwar Pujara, India vs Australia

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें