होम /न्यूज /खेल /India vs Australia : नागपुर में कंगारुओं से नहीं कॉकरोच से हारी थी टीम इंडिया! दिलचस्‍प है ऑस्ट्रेलिया की जीत का किस्‍सा

India vs Australia : नागपुर में कंगारुओं से नहीं कॉकरोच से हारी थी टीम इंडिया! दिलचस्‍प है ऑस्ट्रेलिया की जीत का किस्‍सा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा पहला टेस्‍ट मैच. (PTI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा पहला टेस्‍ट मैच. (PTI)

India vs Australia Test Series : ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2004 में भारत में टेस्‍ट सीरीज जीती थी. इस सीरीज में नागपुर म ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया ने 2004 में भारत को घर में दी थी मात
4 टेस्‍ट की सीरीज 2-1 से की थी अपने नाम

नई दिल्‍ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान में खेला जाएगा. इस ग्राउंड में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को पटखनी देकर टेस्‍ट सीरीज अपने नाम कर चुकी है. तब नागपुर टेस्‍ट से पहले कंगारुओं के साथ मैदान के बाहर ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरी टीम को हिला कर रख दिया. डरे-सहमे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इसका बदला टीम इंडिया से लिया.

बात 2004 की है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 टेस्‍ट मैच खेलने के लिए भारत में थी. बैंगलोर में हुए पहले टेस्‍ट मैच में कंगारुओं ने 217 रन के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की. चेन्‍नई में हुआ दूसरा टेस्‍ट ड्रॉ रहा. दोनों टीमें तीसरा टेस्‍ट खेलने के लिए नागपुर पहुंचीं. मैच से पहले रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन, डेमियन मार्टिन, जस्टिन लैंगर और माइकल कास्प्रोविज खाने के लिए टीम होटल के रेस्तरां में गए.

पोंटिंग, गिलक्रिस्ट और कास्प्रोविज ने मटन रोगन जोश ऑर्डर किया. हेडन, मार्टिन और लैंगर ने फ्राइड राइस मंगवाया. खाना आने के कुछ सेकंड बाद ही पोंटिंग, गिलक्रिस्ट और कास्प्रोविज के चीखने की आवाज आई. दरअसल, उन्‍होंने जो मटन डिश ऑर्डर की थी उसमें बड़ा सा कॉकरोच निकल आया. यह देखते ही खिलाड़ी घबरा गए. उन्‍होंने अपना ऑर्डर कैंसल किया और रूम में लौट गए.

स्टीव स्मिथ की किस चतुराई पर तमतमा गए विराट कोहली? मैदान पर हुआ था जमकर बवाल

जिस गर्लफ्रेंड ने हिंदी बोलना सिखाया… उसे ठुकराया.. इस हुस्न की मल्लिका पर लट्टू हुआ क्रिकेटर

मैथ्‍यू हेडन बनाते थे खाना
जस्टिन लैंगर ने इस वाकये का जिक्र अपनी डायरी (Australia You Little Beauty) में किया है. लैंगर ने लिखा है कि कॉकरोच वाली घटना से हम लोग डर गए थे. नागपुर टेस्‍ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई खिलाड़ियों ने मैथ्यू हेडन के बनाए खाने से अपनी भूख मिटाई. हेडन ऑस्ट्रेलिया से अपने साथ कुकिंग का सामान और खाने के पैकेट लेकर आए थे. वह होटल रूम में ही खाना तैयार करते थे. नागपुर टेस्‍ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 342 रन से हराया था. डेमियन मार्टिन ने पहली पारी 114 और दूसरी में 97 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने 4 टेस्‍ट मैच की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी.

Tags: Adam gilchrist, India vs Australia, Justin Langer, Pat cummins, Ricky ponting, Rohit sharma

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें