IND vs AUS: प्लेइंग XI में नहीं थे कन्कशन सब्स्टीट्यूट युजवेंद्र चहल और बन गए मैन ऑफ द मैच

युजवेंद्र चहल ने एरॉन फिंच, स्टीवन स्मिथ और मैथ्यू वेड को आउट किया.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 मैच में 11 रन से हरा दिया. भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 44 रन बनाए. जडेजा के सिर पर चोट लगने के बाद उनकी जगह कन्कशन सब्स्टीटयूट के तौर पर उतरे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahl) ने 3 विकेट झटके. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
- News18Hindi
- Last Updated: December 4, 2020, 5:47 PM IST
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने वनडे सीरीज की हार की निराशा से उबरते हुए टी20 सीरीज में जीत से शुरुआत से की है. उसने शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हरा दिया. भारत की यह जीत इसलिए और दिलचस्प हो गई क्योंकि उसे जिताने का श्रेय उन युजवेंद्र चहल को सबसे ज्यादा जाता है, जो प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे. रवींद्र जडेजा की जगह कन्कशन सब्स्टीटयूट के तौर पर उतरे चहल ने तीन विकेट झटके. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. यह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका है, जब किसी कन्कशन सब्स्टीटयूट को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है.
ऑस्ट्रेलिया ने कैनबरा में खेले गए पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने को कहा. भारत की शुरुआत खराब रही और ओपनर शिखर धवन (1) और कप्तान विराट कोहली (9) उम्मीद पर खरे नहीं उतरे. बाद में केएल राहुल (51), रवींद्र जडेजा (44) और संजू सैमसन (23) की पारियों की बदौलत भारत ने 7 विकेट पर 161 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट पर 150 रन ही बना सकी.
नटराजन ने भी 3 विकेट झटके
भारत की ओर से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने की. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में महज 25 रन देकर एरॉन फिंच, स्टीवन स्मिथ और मैथ्यू वेड को आउट किया. डेब्यू मैच खेल रहे टी नटराजन ने भी तीन विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एरॉन फिंच ने 35, डीआर्सी शॉर्ट ने 34 और मोइसेस हेनरिक्स ने 30 रन बनाए. इसके बावजूद उनकी टीम लक्ष्य से दूर रह गई.जडेजा की जगह मैदान पर उतरे चहल
रवींद्र जडेजा को बैटिंग के दौरान सिर पर चोट भी लगी. पारी के 20वें ओवर की दूसरी गेंद जडेजा के बैट का किनारा लेकर हेलमेट से टकराई. जडेजा इसके बाद भी बैटिंग करते रहे. उन्होंने मिचेल स्टार्क के इस ओवर चौथी व पांचवीं गेंद पर चौके भी लगाए. भारत की पारी खत्म होने के बाद मेडिकल टीम ने जडेजा की चोट का परीक्षण किया. उन्हें आगे नहीं खेलने की सलाह दी गई. इसके बाद भारत ने जडेजा की जगह चहल को कन्कशन स्ब्स्टीट्यूट के तौर पर उतारा.
आगरकर, सहवाग की इच्छा हुई पूरी
भारतीय ने शुरुआत में जो प्लेइंग XI उतारी थी उसमें विराट कोहली, केएल राहुल, शिखर धवन, मनीष पांडे, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, टी नटराजन शामिल थे. प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल के शामिल नहीं होने से अजित आगरकर, वीरेंद्र सहवाग समेत कई कॉमेंटेटर हैरान नजर आए. वे चाहते थे कि चहल को अंतिम 11 में जगह मिलनी चाहिए. उनकी यह इच्छा तब पूरी हो गई जब जडेजा को सिर पर चोट लगी और चहल बतौर कन्कशन सब्स्टीटयूट मैदान पर उतर आए.
ऑस्ट्रेलिया ने कैनबरा में खेले गए पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने को कहा. भारत की शुरुआत खराब रही और ओपनर शिखर धवन (1) और कप्तान विराट कोहली (9) उम्मीद पर खरे नहीं उतरे. बाद में केएल राहुल (51), रवींद्र जडेजा (44) और संजू सैमसन (23) की पारियों की बदौलत भारत ने 7 विकेट पर 161 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट पर 150 रन ही बना सकी.
नटराजन ने भी 3 विकेट झटके
भारत की ओर से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने की. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में महज 25 रन देकर एरॉन फिंच, स्टीवन स्मिथ और मैथ्यू वेड को आउट किया. डेब्यू मैच खेल रहे टी नटराजन ने भी तीन विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एरॉन फिंच ने 35, डीआर्सी शॉर्ट ने 34 और मोइसेस हेनरिक्स ने 30 रन बनाए. इसके बावजूद उनकी टीम लक्ष्य से दूर रह गई.जडेजा की जगह मैदान पर उतरे चहल
रवींद्र जडेजा को बैटिंग के दौरान सिर पर चोट भी लगी. पारी के 20वें ओवर की दूसरी गेंद जडेजा के बैट का किनारा लेकर हेलमेट से टकराई. जडेजा इसके बाद भी बैटिंग करते रहे. उन्होंने मिचेल स्टार्क के इस ओवर चौथी व पांचवीं गेंद पर चौके भी लगाए. भारत की पारी खत्म होने के बाद मेडिकल टीम ने जडेजा की चोट का परीक्षण किया. उन्हें आगे नहीं खेलने की सलाह दी गई. इसके बाद भारत ने जडेजा की जगह चहल को कन्कशन स्ब्स्टीट्यूट के तौर पर उतारा.
आगरकर, सहवाग की इच्छा हुई पूरी
भारतीय ने शुरुआत में जो प्लेइंग XI उतारी थी उसमें विराट कोहली, केएल राहुल, शिखर धवन, मनीष पांडे, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, टी नटराजन शामिल थे. प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल के शामिल नहीं होने से अजित आगरकर, वीरेंद्र सहवाग समेत कई कॉमेंटेटर हैरान नजर आए. वे चाहते थे कि चहल को अंतिम 11 में जगह मिलनी चाहिए. उनकी यह इच्छा तब पूरी हो गई जब जडेजा को सिर पर चोट लगी और चहल बतौर कन्कशन सब्स्टीटयूट मैदान पर उतर आए.