होम /न्यूज /खेल /वो टी20 में भी 2 उन बॉल पर आउट हो जाता…SKY के वनडे में फ्लॉप होने की DK ने बताई वजह

वो टी20 में भी 2 उन बॉल पर आउट हो जाता…SKY के वनडे में फ्लॉप होने की DK ने बताई वजह

IND vs AUS : सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में खाता तक नहीं खोल पाए. (AP)

IND vs AUS : सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में खाता तक नहीं खोल पाए. (AP)

India vs Australia ODI Series : ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को 10 विकेट से रौंद कर 3 मैचों की वनडे सीरीज में बरा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मैचों में पहली गेंद पर आउट हुए सूर्यकुमार
वनडे फॉर्मेट में लगातार हो रहे नाकाम, टीम में सेलेक्‍शन पर उठे सवाल

नई दिल्‍ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया. हालांकि, शुरुआती दो मुकाबलों में वह बुरी तरह फ्लॉप रहे. सूर्या ने दोनों मैचों में गोल्‍डन डक बनाया. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सूर्यकुमार को दोनों बार एक ही तरीके से आउट किया. इस साल स्‍काई ने अब तक कुल 6 वनडे मैच खेले हैं. इसमें एक बार उन्‍हें बैटिंग का मौका नहीं मिला, जबकि बाकी के 5 मैचों में सूर्या ने कुल 49 रन बनाए हैं. ऐसे में वनडे टीम में सूर्यकुमार की जगह को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

चौतरफा आलोचनाओं के बीच विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक ने सूर्यकुमार यादव का बचाव किया है. कार्तिक ने कहा, टी20 में भी सूर्या उन 2 गेंदों पर आउट हो जाते. ऐसा नहीं है कि वनडे फॉर्मेट होने की वजह से वह आउट हुए. ये हाई क्‍लास गेंदबाजी है. दिनेश कार्तिक ने कहा, सूर्यकुमार ने इस सीरीज में 2 वनडे खेले हैं. इससे पहले वह लगातार नहीं खेल रहे थे. उन्‍हें और मौके दिए जाने की जरूरत है.

‘फ‍िनिशर के तौर पर आजमा सकते हैं’
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि हार्दिक पंड्या को नंबर 4 पर आजमाया जा सकता है और उनकी जगह यानी नंबर 6 पर सूर्यकुमार को एक फिनिशर के तौर पर उतारा जा सकता है. कार्तिक ने कहा, नंबर 4 की पोजीशन के लिए श्रेयस अय्यर सबसे बेहतर थे और सूर्या उनके बैकअप विकल्‍प. हालांकि, अभी सूर्या का साथ देने की जरूरत है क्‍योंकि हमें पता है कि उनमें कितनी काबिलियत है.

एमएस धोनी को मिला अफ्रीकी पावर, CSK में आया खूंखार तेज बॉलर, टीम को बना चुका है चैंपियन

जहां पड़ा थप्‍पड़, लगा 10 साल का बैन, वहीं अब जमकर कमाई करेगा टीम इंडिया का ‘डांसर’

‘आखिरी के 15 ओवर में हो सकते हैं खतरनाक’
दिनेश कार्तिक ने कहा कि यह देखना दिलचस्‍प होगा कि सूर्यकुमार से उनका बेस्‍ट हासिल करने के लिए क्‍या टीम मैनेजमेंट उन्‍हें किसी दूसरी पोजीशन पर फ‍िट करता है? मुझे लगता है, हार्दिक को ऊपर बैटिंग करने में मजा आता है. ऐसे में क्‍या उन्‍हें नंबर 4 और स्‍काई को छठे नंबर पर उतारा जा सकता है? ऐसा इसलिए है क्योंकि जब आप सूर्यकुमार को 15-18 ओवर देते हैं तो वह खेल का रुख मोड़ने में सक्षम होता है. वह अपनी मर्जी से बाउंड्री मार सकता है, इस बात की परवाह किए बगैर कि सर्कल के अंदर 4 फील्‍डर हैं या 5. जब आप सूर्यकुमार को कम ओवर देते हैं तो वह किसी भी बॉलिंग अटैक का मजाक बना सकता है.

Tags: Dinesh karthik, India vs Australia, Suryakumar Yadav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें