होम /न्यूज /खेल /IND vs AUS Dream11: आज आएगी कंगारुओं की शामत…ड्रीम टीम में इस खतरनाक बैटर को जरूर दें जगह

IND vs AUS Dream11: आज आएगी कंगारुओं की शामत…ड्रीम टीम में इस खतरनाक बैटर को जरूर दें जगह

भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया नागपुर टेस्‍ट की ड्रीम11 टीम में इन क्रिकेटर्स को दें जगह. (AFP/PTI)

भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया नागपुर टेस्‍ट की ड्रीम11 टीम में इन क्रिकेटर्स को दें जगह. (AFP/PTI)

आखिर वो दिल आ ही गया जिसका हर किसी को इंतजार था. आज बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की शुरुआत नागपुर टे ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी को लेकर लेकर टीम इंडिया की तैयारी पक्की है. छह साल बाद भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्‍तानी में ऑस्‍ट्रेलिया को अपने घर पर मात देने को तैयार है. नागपुर में आज चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज के पहले मुकाबले की शुरुआत होने जा रही है. मैच से पहले नागपुर की पिच को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया में पिच को लेकर काफी हो-हल्‍ला है. भारतीय खेमा निश्चिंत है. उसे पता है कि स्पिन कंडीशन में रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विनऔर अक्षर पटेल जैसे घातक गेंदबाज पैट कमिंस की कप्‍तानी वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पर भारी पड़ेंगे.

पैट कमिंस भी मैच से पहले मांइड-गेम खेलने से बाज नहीं आ रहे. उन्‍होंने पिच को ऑस्‍ट्रेलिया के लिए मददगार करार दिया. ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया से बातचीत के दौरान कमिंस ने कहा कि इस तरह की पिचें स्‍टीव स्मिथ को सूट करती हैं. हालांकि यह तो वक्‍त ही बनाएगा कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम इस पिच पर भारत का सामना कर पाती है या फिर रोहित के धुरंधर उन्‍हें आसानी से चारों खाने चित करते हैं. इस मैच के दौरान ड्रीम11 पर टीम बनाने के शौकीन फैन्‍स एक परफ्रेक्‍ट इलेवन बनाना चाहेंगे. आइये हम आपको अपनी ड्रीम टीम से रूबरू कराते हैं.

बेटी की एक गलती…अधर में अटक गया दिग्‍गज क्रिकेटर का करियर! मुश्किल से छुड़ाई जान

पृथ्‍वी शॉ जैसी धमाकेदार शुरुआत, परवान नहीं भर पाया दिग्‍गज के बेटे का करियर…स्‍टेट बदला पर किस्‍मत नहीं

भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया ड्रीम11 टीम प्रिडिक्‍शन

कप्तान: अक्षर पटेल

उपकप्‍तान: स्‍टीव स्मिथ

विकेटकीपर: एलेक्‍स कैरी

बैट्समैन: मार्नन लैबुशेन, चेतेश्‍वर पुजारा, रोहित शर्मा, विराट कोहली

बॉलर: मोहम्‍मद सिराज, पैट कमिंस,

ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन

ऑस्ट्रेलिया के संभावित-11

उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस (कप्‍तान), स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन और लांस मॉरिस.

भारत के संभावित-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज

Tags: Dream 11, Dream 11 team prediction, IND vs AUS, India vs Australia, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें