IND vs AUS : भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं मिचेल मार्श. (AP)
नई दिल्ली. दूसरे वनडे मैच में विशाखापतनम की पिच पर टीम इंडिया के धुरंधर जहां एक-एक रन के लिए तरस रहे थे वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मिचेल मार्श ने धुआंधार बैटिंग करते हुए सबको हैरत में डाल दिया. मिचेल ने 36 गेंद में 183.33 के स्ट्राइक रेट से 66 रन ठोक दिए. इसमें 6 चौके और इतने ही छक्के शामिल थे. मुंबई में खेले गए पहले वनडे में भी मिचेल मार्श ने तूफानी बैटिंग की थी. वानखेड़े में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 65 गेंद में 10 चौकों और 5 छक्के जड़ 81 रन बनाए थे.
मिचेल मार्श का टी20 में स्ट्राइक रेट 127 और वनडे में 92.23 का है. हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मिचेल के बड़े भाई शॉन मार्श भी विस्फोटक बैटिंग के लिए मशहूर रहे हैं. इन दोनों के पिता ज्योफ मार्श भी बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ज्योफ मार्श ने अपनी बैटिंग के दम पर खासा नाम कमाया, लेकिन उनके नाम धीमी बैटिंग का एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज है.
वनडे का तीसरा सबसे धीमा शतक
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 29 मई 1989 को वनडे मैच खेला गया. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 278 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी का आगाज करने उतरे ज्योफ मार्श ने शतक बनाने के लिए 156 गेंदें खेल डाली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया.
टीम इंडिया के दिग्गज भी खाते हैं खौफ, अपने पर आया तो निकाल देता है जुलूस
सहवाग ने जब पाकिस्तानी ‘ब्रैडमैन’ की निकाली हवा, रन के लिए तरस गया पाक बैटर, लगा माफी मांगने, VIDEO
ऑस्ट्रेलिया ने 3 गेंद शेष रहते 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. ज्योफ मार्श 162 गेंदों पर 111 रन बनाकर नॉट आउट रहे. वह 219 मिनट तक क्रीज पर रहे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 68.51 का रहा. ज्योफ मार्श की इस पारी को वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे धीमी पारियों में गिना जाता है. शतक पूरा करने के लिए ज्योफ मार्श से ज्यादा गेंदें रमीज राजा (157) और डेविड बून (166) ने खेली हैं.
.
Tags: Geoff marsh, India vs Australia, Mitchell Marsh