होम /न्यूज /खेल /‘यहां पर ये चल क्‍या रहा है?’ ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया को आई षडयंत्र की बू! खूब काटा बवाल

‘यहां पर ये चल क्‍या रहा है?’ ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया को आई षडयंत्र की बू! खूब काटा बवाल

रोहित शर्मा और पैट कमिंस की टीमें टेस्‍ट सीरीज के लिए हैं तैयार. (Fox Cricket/Cricket Australia)

रोहित शर्मा और पैट कमिंस की टीमें टेस्‍ट सीरीज के लिए हैं तैयार. (Fox Cricket/Cricket Australia)

नागपुर टेस्‍ट से चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आगाज हो रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी की टेस्‍ट सीरीज को ल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2021-23 के तहत बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी खेली जा रही है.
रोहित शर्मा और पैट कमिंस की टीमों के बीच चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है.

नई दिल्‍ली. गावस्‍कर-बॉर्डर ट्रॉफी (Gavaskar Border Trophy) शुरू होने का वक्‍त बस अब आ ही गया है. दोनों टीमें नागपुर में हैं और अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पैट कमिंस (Pat Cummins) दोनों की उलझने अलग-अलग है. भारत को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए कंगारुओं को हराना है जबकि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम चाहती है कि भारत को भारत में हराकर पिछली दो हार का बदला बराबर किया जाए. टेस्‍ट सीरीज से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया की तरफ से बीसीसीआई पर गभीर आरोप मढ़े गए.

ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया ने नागपुर की पिच को लेकर बीसीसीआई पर सवाल उठाए. फॉक्‍स क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नागपुर की पिच की तस्‍वरी शेयर की. पिच पर दोनों तरफ लाल रंगे के सर्कल के अंदर के स्‍पॉट को दिखाया गया. पोस्‍ट के साथ लिखा गया, “यहां चल क्‍या रहा है? यह पिक्‍चर भारत के विचित्र जाल को दर्शाती है. पहले टेस्‍ट के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की चिंताएं बढ़ गई है.”

बेटी की एक गलती…अधर में अटक गया दिग्‍गज क्रिकेटर का करियर! मुश्किल से छुड़ाई जान

पृथ्‍वी शॉ जैसी धमाकेदार शुरुआत, परवान नहीं भर पाया दिग्‍गज के बेटे का करियर…स्‍टेट बदला पर किस्‍मत नहीं

दरअसल, पिच के दोनों तरफ पिच एक दम सपाट है. जिससे स्पिनर्स को मदद मिलेगी. वहीं, बीच में हरी घास छोड़ी गई है ताकि तेज गेंदबाज अपनी स्विंग से विरोधी टीम को बैकफुट पर धकेल सकें. ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया ने भारत पर आरोप लगाए कि जानबूझ कर ऐसी पिच दी गई है जिससे ऑस्‍ट्रेलिया को इसका खामियाजा उठाना पड़े.

ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया को यह नहीं भूलना चाहिए कि जब भारतीय टीम उनके देश में खेलने के लिए जाती है कि क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया अपने मन मुताबिक पिच बनाती है. ऐसी बाउंसी और तेज पिचें मुहैया कराई जाती है जिसपर खेलने में होम टीम एक्‍सपर्ट है. हालांकि ऑस्‍ट्रेलियाई बोर्ड की तमाम गंदी चालों के बावजूद भारत कंगारुओं को बीती दो सीरीज पर उन्‍हीं के घर पर शिकस्‍त देने में सफल रहा.

Tags: Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS, India vs Australia, Pat cummins, Rohit sharma

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें