रोहित शर्मा और पैट कमिंस की टीमें टेस्ट सीरीज के लिए हैं तैयार. (Fox Cricket/Cricket Australia)
नई दिल्ली. गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी (Gavaskar Border Trophy) शुरू होने का वक्त बस अब आ ही गया है. दोनों टीमें नागपुर में हैं और अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पैट कमिंस (Pat Cummins) दोनों की उलझने अलग-अलग है. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए कंगारुओं को हराना है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहती है कि भारत को भारत में हराकर पिछली दो हार का बदला बराबर किया जाए. टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की तरफ से बीसीसीआई पर गभीर आरोप मढ़े गए.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने नागपुर की पिच को लेकर बीसीसीआई पर सवाल उठाए. फॉक्स क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नागपुर की पिच की तस्वरी शेयर की. पिच पर दोनों तरफ लाल रंगे के सर्कल के अंदर के स्पॉट को दिखाया गया. पोस्ट के साथ लिखा गया, “यहां चल क्या रहा है? यह पिक्चर भारत के विचित्र जाल को दर्शाती है. पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की चिंताएं बढ़ गई है.”
What’s going on here?
Pictures expose bizarre Indian ploy as Aussie concerns grow over first Test pitch https://t.co/O6XuSbyG7V pic.twitter.com/OHEGP4VWRB
— Fox Cricket (@FoxCricket) February 7, 2023
बेटी की एक गलती…अधर में अटक गया दिग्गज क्रिकेटर का करियर! मुश्किल से छुड़ाई जान
दरअसल, पिच के दोनों तरफ पिच एक दम सपाट है. जिससे स्पिनर्स को मदद मिलेगी. वहीं, बीच में हरी घास छोड़ी गई है ताकि तेज गेंदबाज अपनी स्विंग से विरोधी टीम को बैकफुट पर धकेल सकें. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारत पर आरोप लगाए कि जानबूझ कर ऐसी पिच दी गई है जिससे ऑस्ट्रेलिया को इसका खामियाजा उठाना पड़े.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को यह नहीं भूलना चाहिए कि जब भारतीय टीम उनके देश में खेलने के लिए जाती है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने मन मुताबिक पिच बनाती है. ऐसी बाउंसी और तेज पिचें मुहैया कराई जाती है जिसपर खेलने में होम टीम एक्सपर्ट है. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड की तमाम गंदी चालों के बावजूद भारत कंगारुओं को बीती दो सीरीज पर उन्हीं के घर पर शिकस्त देने में सफल रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS, India vs Australia, Pat cummins, Rohit sharma
हिट फिल्म, वायरल Reels और मॉडलिंग के लिए फेमस थीं आकांक्षा दुबे, पवन सिंह के साथ आज ही रिलीज हुआ था VIDEO SONG
Ramadan 2023: रोहिल्ला सरदार ने यूपी के इस शहर में बनवाई थी दिल्ली की तर्ज पर जामा मस्जिद, देखें PHOTOS
IPL भी नहीं बचा सकता इन धुरंधरों का वनडे करियर, वर्ल्ड कप टीम से छुट्टी! वापसी से रास्ते खुद किए बंद