IND vs AUS ODI: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वनडे सीरीज में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 वनडे में खाता तक नहीं खोल सके. वे दोनों ही मैच में पहली गेंद पर आउट हुए. ऐसे में उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा से लेकर कोच राहुल द्रविड़ तक सूर्या के पीछे खड़े हैं और उन्हें उम्मीद है कि वे फॉर्म हासिल कर लेंगे. तीसरा वनडे आज चेन्नई में चल रहा है और सूर्या को इस मैच के लिए भी प्लेइंग-11 में जगह मिली ळै. अभी सीरीज 1-1 से बराबर है. ऐसे में यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी. मालूम हो कि सचिन तेंदुलकर भी करियर में एक नहीं 3 बार लगातार 2 पारियों में शून्य पर आउट हुए थे. इसके बाद उन्हाेंने बेहतरीन वापसी की थी. ऐसे में सूर्यकुमार यादव भी कुछ ऐसा ही करना चाहेंगे.
सचिन तेंदुलकर ने तो वनडे करियर की शुरुआत शून्य के साथ की थी. वे शुरुआती दोनों ही मैच में खाता नहीं खोल सके थे. 18 दिसंबर 1989 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत की थी, लेकिन वे 2 गेंद पर 0 रन बनाकर तेज गेंदबाज वकार यूनिस का शिकार हुए थे. अगले मैच में भी सचिन न्यूजीलैंड के खिलाफ बिना रन बनाए आउट हो गए थे.
लगातार 3 शून्य
सचिन तेंदुलकर 1994 में वनडे में लगातार 3 मैच में शून्य पर आउट हुए थे. इसके बाद उन्होंने शतक जड़कर वापसी की थी. इसके बाद लगातार 5 मैच में उन्होंने 50 से अधिक रन की पारी खेली थी. सचिन टेस्ट में भी लगातार 2 बार शून्य पर आउट हो हुए थे. ऐसे में उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव भी बेहतरीन वापसी करेंगे.
भारत क्या हारने जा रहा है वनडे सीरीज? 36 साल पहले पिता ने शतक जड़कर दिया था दर्द, अब बेटा धो रहा
सूर्यकुमार यादव के लिए अंतिम वनडे इसलिए भी अहम है, क्योंकि इस साल भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में यदि वे तीसरे मैच में फेल होते हैं, तो फिर मौका मिलना मुश्किल होगा. अच्छे प्रदर्शन के बाद वे वर्ल्ड कप की रेस में बने रहेंगे.
.
Tags: India vs Australia, Sachin tendulkar, Suryakumar Yadav, Team india
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था