होम /न्यूज /खेल /IND vs AUS : कंगारुओं की हरकत से सुरेश रैना भी हुए हैरान, बोले- ‘टेस्‍ट सीरीज खेलने आए हो…’

IND vs AUS : कंगारुओं की हरकत से सुरेश रैना भी हुए हैरान, बोले- ‘टेस्‍ट सीरीज खेलने आए हो…’

स्‍टीव स्मिथ टेस्‍ट सीरीज से पहले ही बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं.  (Twitter/ICC)

स्‍टीव स्मिथ टेस्‍ट सीरीज से पहले ही बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं. (Twitter/ICC)

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भारत की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर होगी. वहीं, ऑस् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

स्‍टीव स्मिथ इस वक्‍त बेंगलुरू में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अपनी तैयारी पूरी करने में जुटे हैं.
भारत-ऑस्‍ट्रेलिया टेस्‍ट सीरीज नागपुर में 9 फरवरी से शुरू होने जा रही है.

नई दिल्‍ली. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच गावस्‍कर-बॉर्डर ट्रॉफी में स्पिन गेंदबाजी को लेकर दोनों टीमों के बीच जंग छिड़ी हुई है. बेंगलुरू में प्रैक्टिस कर रही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम भारत के लोकल स्पिन बॉलर्स की मदद से फिरकी गेंदबाजी के खिलाफ अपनी तैयारी पूरी करने में जुटे हैं. 9 फरवरी से पहला टेस्‍ट मैच नागपुर में खेला जाना है. चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज को लेकर कंगारू टीम के कंगारू मांइड गेम्‍स खेलने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व बैटर सुरेश रैना (Steve Smith) ऑस्‍ट्रेलिया की टीम की एक हरकत से काफी हैरान हैं.

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को भारत आए तीन दिन हो गए हैं. टेस्‍ट सीरीज शुरू होने में एक सप्‍ताह से भी अधिक का वक्‍त है लेकिन दोनों देशों के बीच कोई प्रैक्टिस मैच नहीं खेला जा रहा है. आमतौर पर यह परंपरा है कि टेस्‍ट सीरीज से पहले मेहमान टीम को पिचों का अभ्‍यास कराने के लिए प्रैक्टिस मैच दिया जाता है. कंगारुओं ने प्रैक्टिस मैच खेलने से साफ इनकार कर दिया. इसकी जगह वो आपस में ही नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे हैं.

बीते दिनों प्रैक्टिस मैच नहीं खेलने के पीछे स्‍टीव स्मिथ की तरफ से सफाई दी गई थी. उन्‍होंने बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि हमें प्रैक्टिस के लिए ग्रीन टॉप यानी तेज गेंदबाजों का समर्थन करने वाली पिच दी जाती. इससे तो बेहतर है कि हम आपसे में ही नेट्स में प्रैक्टिस कर लें.

Border Gavaskar Trophy में कौन है सबसे कंजूस गेंदबाज? बल्‍लेबाजों को नहीं बनाने देता रन…देखें टॉप-10 लिस्‍ट

Shaheen Afridi Wedding : निकाह के बाद रोमांटिक हुए पाक पेसर….बेगम संग खिंचवाई इंटीमेंट तस्‍वीरें…आपने देखी क्‍या?

रैना ने ‘पुलिस परिवार कल्याण सोसाइटी’ द्वारा आयोजित ‘मिशन ओलंपिक्स’ सालाना दिवस मुलाकात के मौके पर न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मैंने टेस्ट से पहले अभ्यास मैच खेले हैं और ये सचमुच महत्वपूर्ण हैं. ऑस्ट्रेलिया भारत की पिचों को उन पर खेलकर ही समझ सकते हैं. उनका फैसला हैरानी भरा है.”

रैना को भरोसा है कि भारत चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करेगा और रविंद्र जडेजा की वापसी टीम में अच्छा संतुलन लायेगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं लंबे समय के बाद जडेजा की वापसी से खुश हूं. हमारे स्पिनर आर अश्विन, अक्षर पटेल अच्छा कर रहे हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में हैं और मुझे लगता है कि हमें एक अच्छी श्रृंखला देखने को मिलेगी.’’

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Rohit sharma, Suresh raina

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें