IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसी के अंदाज में जवाब देना जानती है टीम इंडिया. (Bcci Twitter)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) टीम ने हाल ही में अपनी जमीन पर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हराया है. दिसंबर 2016 के बाद से कंगारुओं अपने होम ग्राउंड पर 33 टेस्ट खेले हैं. इनमें से 24 में उसे जीत मिली जबकि, 5 ड्रॉ रहे. केवल 4 टेस्ट में ही उसे हार झेलनी पड़ी. इन आंकड़ों के दम पर ऑस्ट्रेलिया का हौसला बुलंद है. हालांकि, अब पैट कमिंस (Pat Cummins) की टीम को भारत आना है, जहां उसे हर मोर्चे पर कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को शुरू होने में अभी कई दिन बाकी हैं. सोशल मीडिया पर अभी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय खिलाड़ी कंगारुओं को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते नजर आ रहे हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम स्लेजिंग के मामले में बदनाम है. रोहित शर्मा एंड कंपनी को भी हर तरह से जवाब देना आता है. वायरल वीडियो में ईशांत शर्मा, ऑस्ट्रेलियाई बैटर स्टीव स्मिथ का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली और आर अश्विन भी कंगारुओं को चिढ़ाते नजर आ रहे हैं.
Iconic Moments from 2016-17 Border Gavaskar Trophy 🏆#INDvsAUS #INDvAUSpic.twitter.com/LRLq5FC41M
— Drink Cricket 🏏 (@Abdullah__Neaz) January 28, 2023
2017 के बाद पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज खेलेंगे कंगारू
ऑस्ट्रेलियाई टीम 2017 के बाद पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज खेलेगी. 1996-97 से 2020-21 तक 15 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन किया जा चुका है. टीम इंडिया ने 9 बार और ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. एक बार सीरीज ड्रा रही है.
WU19 T20 WC final : बिटिया का फाइनल है, बिजली का भरोसा नहीं…मां ने पाई-पाई जोड़ खरीद लिया इन्वर्टर
दोनों देशों के बीच होने वाली सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है. ऑस्ट्रेलिया पहले ही चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है. रोहित शर्मा की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में कंगारुओं को हराना होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में, दूसरा 17 फरवरी से दिल्ली में, तीसरा 1 मार्च से धर्मशाला और चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, Pat cummins, Rohit sharma, Team india, Test cricket
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!