होम /न्यूज /खेल /IND vs AUS: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, युवा ऑलराउंडर की होगी सर्जरी, IPL...

IND vs AUS: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, युवा ऑलराउंडर की होगी सर्जरी, IPL...

India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है. (cricket.com.au Twitter)

India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है. (cricket.com.au Twitter)

India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगले महीने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत आना है. बॉर्डर-गावस्क ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia) भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है. उसे अगले महीने भारत के दौरे पर आना है. इससे पहले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही मौजूद सीरीज में चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. ग्रीन को आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में टीम में शामिल किया है. टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है. पहला मैच नागपुर में होना है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और यह दोनों के लिए अहम है. कंगारू टीम चैंपियनशिप के टेबल में अभी नंबर-1 पर है जबकि टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है.

कैमरन ग्रीन साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दाैरान चोटिल हो गए थे. उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है. मैच के दौरान दर्द के बाद भी उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 51 रन बनाए थे. टीम ने यह मैच जीता भी था. ऐसे में उनकी सर्जरी होगी. इसके चलते वे पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते उनके आईपीएल 2023 के शुरुआती मैच में गेंदबाजी करने को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. इस पर भी ग्रीन ने बड़ी बात कही है.

मैं पूरी तरह तैयार
युवा ऑलराउंडर ने SEN Sportsday WA से बात करते हुए कहा कि आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर जो बात सामने आ रही है, वह सही नहीं है. मैं पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार हूं. मुझे नहीं पता कि इस तरह की बातें कहां से आई. जानकारी के मुताबकि आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत 25 मार्च से हो सकती है. 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में सबसे निचले 10वें स्थान पर रही थी.

IND vs SL: कप्तान हार्दिक पंड्या को हार मिलती ही नहीं, पहले IPL जीता, अब चौथे देश को देने जा रहे पटकनी

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है. दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में, तीसरा टेस्ट 1 मार्च से धर्मशाला में और चौथा व अंतिम टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन में फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी. हालांकि उसे फाइनल में न्यूजीलैंड से हार मिली थी.

Tags: Australia, Cameron Green, India vs Australia, IPL, IPL 2023, Mumbai indians

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें