होम /न्यूज /खेल /IND vs AUS : टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबले कब और कैसे देखें Live? यहां जानें पूरी डिटेल

IND vs AUS : टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबले कब और कैसे देखें Live? यहां जानें पूरी डिटेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत 9 फरवरी से. AP

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत 9 फरवरी से. AP

Ind vs Aus Test Series: भारतीय टीम 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी. दोनों टीमों के बीच कुल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से.
दोनों टीमों के बीच कुल 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. दोनों टीमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए तैयार है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है, जबकि पहले 2 टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के भी स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. दोनों टीमों के बीच कुल 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. अगर आप ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट मैच लाइव स्ट्रीमिंग और स्क्वॉड से जुड़ी पूरी जानकारी पाना चोहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़े.

कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?

पहला टेस्ट: 9 फरवरी से 13 फरवरी (विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम, नागपुर)
दूसरा टेस्ट: 17 फरवरी से 21 फरवरी ( अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली)
तीसरा टेस्ट: 1 मार्च से 5 मार्च (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला)
चौथा टेस्ट: 9 मार्च से 13 मार्च (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)

Ranji Trophy: रवींद्र जडेजा के साथी ने मचाया कोहराम, 9वें नंबर पर बैटिंग कर जड़ा शानदार शतक!

कैसे देखें लाइव?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे. आप इन मैचों का लुत्फ लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर भी उठा सकते हैं.

BPL 2023: 34 साल के धाकड़ बैटर ने गेंदबाजों का बिगाड़ा बजट! 11 छक्के जड़ ठोका तूफानी शतक

दोनों टीमों का स्क्वॉड:

पहले दो टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।

Tags: Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS, India vs Australia

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें