होम /न्यूज /खेल /VIDEO : आथिया ने किया रैंप वॉक, पर्पल ड्रेस में ढाया कहर, टीम इंडिया से बाहर हुए केएल राहुल ने यूं दिया रिएक्शन

VIDEO : आथिया ने किया रैंप वॉक, पर्पल ड्रेस में ढाया कहर, टीम इंडिया से बाहर हुए केएल राहुल ने यूं दिया रिएक्शन

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्‍ट मैच में केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली है. (AP)

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्‍ट मैच में केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली है. (AP)

केएल राहुल का वक्‍त सही नहीं चल रहा है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्‍ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाद ना सिर्फ उनसे उप ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ओपनर केएल राहुल से छीन ली गई है टेस्‍ट टीम की उप कप्‍तानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन से भी रहे बाहर

नई दिल्‍ली.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्‍ट में शुभमन गिल ने शतक ठोक टेस्‍ट टीम में केएल राहुल की जगह पर मजूबती से कब्‍जा कर लिया है.ओपनर केएल नागपुर और दिल्‍ली टेस्‍ट में बैट से बुरी तरह नाकाम रहे थे.प्‍लेइंग इलेवन से बाहर होने के बाद राहुल वाइफ आथिया शेट्टी को भरपूर समय दे रहे हैं.वह उनकी तारीफ करने से भी नहीं चूकते हैं.

आथिया शेट्टी ने एक फैशन शो में रैंप वॉक किया.नम्रता जोशीपुरा के डिजाइन की हुई पर्पल ड्रेस में आथिया गजब ढा रही थी.बतौर शो स्टॉपर उन्‍होंने रैंप पर जमकर जलवे दिखाए.आथिया की अदाओं को देखकर केएल राहुल ने उन पर खूब प्‍यार लुटाया.आथिया शेट्टी के रैंप वॉक का वीडियो केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर पिंक हर्ट इमोजी के साथ शेयर किया.इसके बाद आथिया ने भी यही पोस्ट शेयर किया. केएल राहुल की स्टोरी पर आथिया ने लिखा लव यू.फैंस भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.लंबे समय तक डेट करने के बाद केएल राहुल और आथिया बीती 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए थे.

गिल की वजह से करना पड़ा ट्रोलिंग का सामना
शुभमन गिल एक कलेंडर ईयर में तीनों ही फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बैटर बन चुके हैं.गिल के अहमदाबाद टेस्‍ट में शतक जड़ने के बाद केएल राहुल को एक बार फिर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है.फैंस का मानना है कि गिल के इस शतक के बाद अब केएल की टेस्ट टीम में वापसी नहीं हो पाएगी.

गीता नहीं, ये 2 एक्ट्रेस हैं भज्जी की पसंद, एक के फ‍िगर पर तो छिड़कते हैं जान

4 साल तक भेजे फूल, तब क्रिकेटर पर आया बिकनी एक्ट्रेस का दिल, धर्म बदलकर की शादी

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्‍ट की पहली पारी में 20 रन बनाए थे.दूसरे टेस्‍ट मैच में वह 17 और 1 रन बनाकर आउट हो गए.केएल पिछली 10 टेस्ट पारियों में एक बार भी 23 रन से अधिक का स्कोर नहीं कर पाए हैं.केएल राहुल भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान थे.बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे और चौथे मैच के लिए टीम का ऐलान किया तो केएल राहुल से उप कप्‍तानी छीन ली गई.

Tags: Athiya shetty, India vs Australia, KL Rahul, Off The Field, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें