भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से खेला जाएगा. (Indian Cricket team instagram)
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2nd Test) के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार (17 फरवरी) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का यह 100वां टेस्ट मैच होगा. पुजारा इस टेस्ट को यादगार बनाना चाहेंगे. फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड दमदार है. टीम इंडिया यहां 63 साल से कंगारुओं के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस स्टेडियम में आखिरी बार साल 1959 में टेस्ट मैच में हराया था. इसके बाद से टीम इंडिया यहां कंगारुओं के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है. दोनों टीमों ने यहां 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसे 3 में जीत मिली. जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे हैं.
भारत से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की वापसी… 25 साल की बैटर ने T20 World Cup में रचा इतिहास
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा? आइए जानते हैं
.
Tags: Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS, India vs Australia, Live Streaming