IND vs BAN 1st ODI: तीन मैचों की वनडे सीरीज आज से शुरू हो रही है. (Indian cricket team instagram)
नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे. सीरीज के पहले मैच में (IND vs BAN) बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पिछली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया था. इस मैच से तीनों की वापसी हो रही है. वहीं खराब फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका नहीं मिला है. वे चोटिल हैं. हालांकि वनडे इंटरनेशनल के रिकॉर्ड को देखें, तो टीम इंडिया का पलड़ा बांग्लादेश के खिलाफ भारी है. ऐसे में भार इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगा. बांग्लादेश की टीम 2015 के बाद से भारतीय टीम को नहीं हरा सकी है.
हालांकि सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को झटका लगा. सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका मिला है. उन्होंने पिछले दिनों न्यूजीलैंड सीरीज से वनडे डेब्यू किया है. दोनों टीमों के बीच अब तक 36 वनडे के मुकाबले खेले गए हैं. भारत को 30 मैच में जीत मिली है. वहीं बांग्लादेश की टीम सिर्फ 5 ही वनडे जीत सकी है. मौजूदा सीरीज से पहले उसे भी बड़ा झटका लगा. कप्तान तमीम इकबाल चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह लिटन दास कप्तानी कर रहे हैं.
पिच रिपोर्ट की बात करें, तो यहां बड़ा स्कोर बनने की संभावना है. टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वे भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. हालांकि हम इस बारे में अधिक नहीं सोच रहे. हम बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. 4 ऑलराउंडर खेल रहे हैं. केएल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे. वहीं लिटन दास ने कहा कि वे 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतर रहे हैं.
IND vs BAN 1st ODI LIVE SCORE: भारत बनाम बांग्लादेश में टक्कर… थोड़ी देर में होगा टॉस
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन.
बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हसन शांतो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, यासिर अली, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और इबादत हुसैन.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh, India vs Bangladesh, Rishabh Pant, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli