IND vs BAN 1st Test: चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टीम को संभाला. (AP)
नई दिल्ली. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने पहले टेस्ट में ना सिर्फ अहम पारी खेली. बल्कि टीम इंडिया को भी संकट से निकाला. बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज (IND vs BAN) बुधवार से शुरू हुई. पहले टेस्ट में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन टीम के 3 बड़े विकेट 48 रन पर ही गिर गए थे. इसके बाद पुजारा ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ मिलकर टीम को संकट से निकाला. पुजारा 90 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि वे शतक पूरा नहीं कर सके. पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम ने 6 विकेट पर 278 रन बना लिए हैं. दिन की अंतिम गेंद पर अक्षर पटेल 13 रन बनाकर मेहदी हसन का शिकार हुए.
जनवरी 2019 के बाद से पुजारा अब तक शतक नहीं लगा सके हैं. यानी उन्हें लगभग 4 साल से शतक का इंतजार है. अय्यर अर्धशतक लगाकर अभी भी डटे हुए हैं. रोहित शर्मा चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हैं. ऐसे में पुजारा को टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है. इससे पहले मेजबान बांग्लादेश ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था.
ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और केएल राहुल ने टीम को सधी शुरुआत दिलाई. पहले 13 ओवर में टीम को कोई झटका नहीं लगा. 14वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर ताजुल इस्लाम ने पहला झटका दिया. गिल 40 गेंद पर 20 रन बनाकर कैच आउट हुए. इसके बाद राहुल 22 रन बनाकर चलते बने. उन्हें खालिद अहमद ने बोल्ड किया. टीम के 2 विकेट 44 रन पर ही गिर गए थे.
कोहली सिर्फ एक रन बना सके
विराट कोहली ने तीसरे वनडे में शतक जड़ा था. ऐसे में उनसे यहां अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन वे 5 गेंद पर एक रन बनाकर ताजुल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. 48 रन 3 विकेट गिरने के बाद उतरे ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वे अर्धशतक पूरा नहीं कर सके. पंत ने 45 गेंद पर 46 रन बनाए. 6 चौका और 2 छक्का जड़ा. उन्हें ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने बोल्ड किया. इसके बाद पुजारा और अय्यर ने 5वें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी करके स्कोर को 250 रन के पार पहुंचाया. पुजारा 203 गेंद पर 90 रन बनाकर ताजुल का तीसरा शिकार बने. उन्होंने 11 चौका लगाया. अय्यर 169 गेंद पर 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10 चौके लगाए हैं.
अर्जुन के बल्ले से निकला तेंदुलकर वाला शतक, मुंबई छोड़ गए गोवा, और पलट गई किस्मत
पुजारा इससे पहले 28 टेस्ट में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. 13 अर्धशतक लगाए हैं और 91 रन उनका उच्चतम स्कोर था. मैच में अभी एक पारी बाकी हैं. ऐसे में पुजारा के पास दूसरी पारी में शतक बनाने का मौका जरूर है.
.
Tags: Bangladesh, Cheteshwar Pujara, India vs Bangladesh, Shreyas iyer, Team india