Ind vs Ban Day 1 Test Highlights: पुजारा शतक चूके, श्रेयस सेंचुरी के करीब, पहले दिन स्टंप्स तक भारत 278/6

India vs Bangladesh 1st Test Day 1 Live Cricket Scohttp://cms.ibnkhabar.com/wp-admin/post-new.phpre Updates: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 278 रन बनाए. स्टंम्प्स के समय श्रेयस अय्यर 82 रन पर नाबाद लौटे. अक्षर पटेल दिन के आखिरी गेंद पर आउट हुए. इससे पहले चेतेश्वर पुजारा 10 रन से टेस्ट करियर का 19वां शतक चूके गए. यह मुकाबला चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इससे पहले टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया.

नई दिल्ली. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट के पहले दिन 6 विकेट पर 278 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 169 गेंदों पर 10 चौको की मदद से 82 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले चेतेश्वर पुजारा 90 रन बनाकर आउट हुए. पहले दिन की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल को मेहदी हसन मिराज ने बोल्ड किया.

अधिक पढ़ें ...
14 Dec 2022 16:14 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: भारत पहले दिन स्टंप्स तक 278/6

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट: भारत ने पहले दिन स्टंंप्स तक पहली पारी में 6 विकेट पर 278 रन बनाए. श्रेयस अय्यर 90 रन बनाकर नाबाद लौटे. दिन के आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल 14 रन बनाकर आउट हुए.

14 Dec 2022 15:50 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: चेतेश्वर पुजारा 10 रन से शतक चूके

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट: बांग्लादेश को जिस विकेट की तलाश थी वो, उन्हें मिल गई है. ताइजुल इस्लाम ने चेतेश्वर पुजारा को 90 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. भारत ने पुजारा के रूप में अपना पांचवां विकेट गंवाया. भारत ने जब पुजारा का विकेट खोया उस समय उसका कुल स्कोर 261 रन था. पुजारा ने अपनी पारी में 203 गेंदों पर 11 चौके लगाए.

14 Dec 2022 15:46 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: पुजारा 19वें टेस्ट शतक के करीब, स्कोर 260/4

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट: चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट करियर के 19वें शतक के करीब पहुंच गए हैं. वहीं श्रेयस अय्यर भी पुजारा का जमकर साथ निभा रहे हैं.  भारत ने 84 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 78 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं पुजारा 89 रन बनाकर शतक की ओर बढ़ रहे हैं. भारत का 84 ओवर में स्कोर  260/4.  

14 Dec 2022 15:26 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: भारत के 250 रन पूरे

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट:  भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 80 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 250 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा अपने 19वें शतक की ओर अग्रसर हैं वहीं श्रेयस अय्यर उनका भरपूर साथ निभा रहे हैं. पुजारा 87 और श्रेयस 72 रन पर नाबाद हैं.

14 Dec 2022 15:00 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: पुजारा-श्रेयस जमे, भारत का स्कोर 228/4

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट: भारत ने चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर के नाबाद अर्धशतकों के दम पर 73 ओवर में 4 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 117 रन की साझेदारी हो चुकी है.

14 Dec 2022 14:43 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: पुजारा-श्रेयस के बीच शतकीय साझेदारी

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट:  चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है. दोनों इस समय क्रीज पर खूंटा गाड़े हुए हैं. पुजारा ने सबसे पहले अपना अर्धशतक जड़ा. इसके बाद श्रेयस ने भी हाफ सेंचुरी पूरी कर अपने इरादे जता दिए हैं. बांग्लादेश के गेंदबाज इस समय विकेट की तलाश में हैं. भारत का स्कोर 68 ओवर में 4 विकेट पर  216 /4. 

14 Dec 2022 14:29 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: श्रेयस अय्यर ने जड़ा पचासा, स्कोर 203/4

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट:  चेतेश्वर पुजारा के बाद श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जड़ककर बांग्लादेश के गेंदबाजों को करारा जवाब दिया है. दोनों बल्लेबाज इस समय बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ने टीम इंडिया के कुल स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया है. पुजारा और श्रेयस के बीच 91 रन की साझेदारी हो चुकी है.  भारत का 63 ओवर में स्कोर 203/4.

14 Dec 2022 14:19 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: पुजारा ने जड़ा अर्धशतक

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट: चेतेश्वर पुजारा ने ताइजुल इस्लाम की गेंद पर चौका जड़ककर अपना अर्धशतक पूरा किया. पुजारा के टेस्ट करियर का यह 34वां अर्धशतक है. भारतीय पारी की 60वें ओवर की पहली गेंद पर पुजारा ने यह उपलब्धि हासिल की.

14 Dec 2022 14:09 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: टी के बाद का खेल शुरू

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट:  टी के बाद का खेल शुरू को चुका है. चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर पारी को आगे बढ़ाने के लिए क्रीज पर उतर चुके हैं.  दोनों इस समय अपने अर्धशतक के करीब हैं. देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से कौन सबसे पहले अपना अर्धशतक पूरा करता है.

14 Dec 2022 13:43 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: टी ब्रेक तक भारत का स्कोर

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट:  भारत ने टी ब्रेक तक अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा 42 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं श्रेयस अय्यर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 62  रन की साझेदारी हो चुकी है.

14 Dec 2022 13:36 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: पुजारा-श्रेयस के बीच नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट: टीम इंडिया की नई ‘दीवार’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर की जोड़ी इस समय क्रीज पर जमी हुई है. दोनों अर्धशतकीय साझेदारी कर क्रीज पर डटे हुए हैं. टीम इंडिया ने 54 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं. पुजारा 113 गेंदों पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि श्रेयस 34 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.

14 Dec 2022 13:12 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: भारत के 150 रन पूरे

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट: भारत ने 150 रन पूरे कर लिए हैं. टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला करने वाली टीम इंडिया ने जल्दी जल्दी अपने चार विकेट गंवा दिए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर की जोड़ी धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ा रही है. दोनों बल्लेबाजों के बीच अच्छी तालमेल दिखाई दे रही है. पारी की 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर पुजारा ने 3 रन लेकर भारत का स्कोर 150 के पर पहुंचाया.

14 Dec 2022 12:28 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: पुजारा-श्रेयस मोर्चे पर, 36 ओवर में स्कोर 123 /4

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट: भारत ने 36 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं. एक छोर पर चेतेश्वर पुजारा खूंटा गाड़े खड़े हुए हैं जबकि दूसरे छोर से उनका साथ श्रेयस अय्यर निभा रहे हैं. लंच के बाद भारत ने जल्द ही ऋषभ पंत का विकेट गंवा दिया जो आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे.

14 Dec 2022 12:12 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश विकेट अपडेट: ऋषभ पंत 46 रन बनाकर आउट

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत महज 4 रन से अपना अर्धशतक चूक गए. पंत को मेहदी महस मिराज ने 46 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. भारत ने अपना चौथा विकेट 112 के कुल स्कोर पर गंवाया. पंत के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा का साथ देने आए हैं श्रेयस अय्यर. भारत ने 32 ओवर में 4 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं.

14 Dec 2022 12:03 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: टीम इंडिया के 100 रन पूरे

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट: भारतीय क्रिकेट टीम के 100 रन पूरे हो चुके हैं.  पारी के 30वें ओवर की पहली गेंद पर ऋषभ पंत ने मेहदी महसन मिराज की गेंद पर चौका जड़कर भारत का स्कोर 100 पर पहुंचाया. क्रीज पर ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी मौजूद है. दोनों अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके हैं.

14 Dec 2022 11:41 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: लंच ब्रेक के बाद का खेल शुरू

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट: लंच ब्रेक के बाद का खेल शुरू हो चुका है. भारत ने पहले सेशनल में 26 ओवर खेल में 85 रन बनाने के लिए तीन विकेट गंवा दिए. ओपनर शुभमन गिल, कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल और विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए. इस समय चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की जोड़ी क्रीज पर डटी हुई है.

14 Dec 2022 11:07 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 85/3

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट: भारतीय क्रिकेट टीम ने चटगांव टेस्ट के पहले दिन लंच ब्रेक तक अपनी पहली पारी में 26 ओवर में 3 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा 12 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 29 रन बनाकर नाबाद हैं. पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का पहला सेशन बांग्लादेश के नाम रहा .

14 Dec 2022 10:43 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: टीम इंडिया की फिफ्टी

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट: भारत के 50 रन पूरे गए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पारी की 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर भारत का स्कोर 50 पर पहुंचाया. पंत और पुजारा इस समय क्रीज पर हैं. टीम इंडिया ने राहुल और कोहली के विकेट जल्दी जल्दी गंवा दिए. तीनों बल्लेबाज खराब गेंद पर आउट हुए.

14 Dec 2022 10:34 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश विकेट अपडेट: भारत को तीसरा झटका, विराट कोहली आउट

भारत बनाम बांग्लादेश विकेट अपडेट: भारतीय क्रिकेट टीम ने 50 रन के भीतर अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं. विराट कोहली तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए. भारत ने 48 के कुल स्कोर पर विराट का विकेट गंवाया. विराट को 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर ताइजुल इस्लाम ने विराट को एलबीडब्ल्यू आउट किया.

14 Dec 2022 10:25 (IST)

भारत बनाम बांग्लादेश विकेट अपडेट: भारत का दूसरा विकेट गिरा, कप्तान राहुल आउट

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट विकेट अपडेट: भारतीय टीम को दूसरा झटका कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा. राहुल को 22 रन के निजी स्कोर पर खालिद अहमद ने बोल्ड किया.  भारत ने 43 रन के कुल स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए हैं. टीम इंडिया के दोनों ओपनर खराब गेंद पर आउट हुए.

अधिक पढ़ें

भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

बांग्लादेश की प्लेइंग XI: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और इबादत हुसैन.

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच कब से खेला जाएगा?
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा भारत बनाम बांग्लादेश मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा.

कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम बांग्लादेश मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा. टॉस सुबह 8.30 बजे होगा.

कौन से टीवी चैनल भारत बनाम बांग्लादेश मैच का प्रसारण करेंगे?
भारत और बांग्लादेश का मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर उपलब्ध होगा.

भारत बनाम बांग्लादेश मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच SonyLIV पर लाइव देखा जा सकता है. मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो करिए.

दोनों टीम इस प्रकार हैं:

भारत: लोकेश राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, सौरभ कुमार, कोना भरत, कुलदीप यादव, अभिमन्यु ईश्वरन.

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, मोमीनुल हक, मेहदी हसन मिराज, महमूदुल हसन जॉय, अनामुल हक बिजॉय, खालिद अहमद, इबादत हुसैन, शरीफुल इस्लाम, तास्किन अहमद, ताइजुल इस्लाम , नजमुल हुसैन शंटो, रेजाउल रहमान राजा, जाकिर हसन, नुरुल हसन, यासिर अली.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें