रविचंद्रन अश्विन पर चटगांव टेस्ट में बड़ी जिम्मेदारी है. भारत को यह मुकाबला जीतना है तो स्पिनर्स को लीड करना होगा. (AP)
नई दिल्ली: चटगांव में बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम है. क्योंकि एक भी मैच हारना रोहित एंड कंपनी के लिए बेहद घातक साबित हो सकता है. रविचंद्रन अश्विन के पास इस मैच में अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. हालांकि ऐसा करने के लिए उन्हें चमत्कारी प्रदर्शन करना होगा.
कुंबले का जीत में सर्वाधिक योगदान
पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए एक दशक से अधिक वक्त बीत चुका है लेकिन गेंद से भारत की जीत में सर्वाधिक योगदान की बात की जाए तो इस मामले में अब भी वो नंबर-1 हैं. जी हां, कुंबले ने अपने करियर के दौरान भारत की जीत से जुड़े मुकाबलों में सर्वाधिक 486 विकेट अपने नाम किए हैं.
अश्विन तोड़ेंगे कुंबले का रिकॉर्ड!
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस फेहरिस्त में दूसरे स्थान पर हैं. अश्विन ने अपने करियर के दौरान भारत की जीत से जुड़े मुकाबलों में अबतक 474 विकेट निकाले हैं. कुंबले की बराबरी करने से अश्चिन 12 विकेट दूर हैं. 13 विकेट लेकर वो भारत के इस महान स्पिनर के रिकॉर्ड को तोड़ भी सकते हैं. ऐसा तभी संभव है जब अश्विन इस मैच में करिश्माई प्रदर्शन करें.
चटगांव में स्पिनर्स का बोलबाला
चटगांव की पिच पर नजर डालें तो यहां हमेशा से ही स्पिनर्स को मदद मिलती रही है. जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम पर शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. वो यहां सात विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके हैं. अश्विन को भी इस मैच में कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करना होगा. टीम को जीत दिलाकर वो ना सिर्फ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को कुछ अतिरिक्त अंक दिला सकते हैं बल्कि अपने निजी रिकॉर्ड में भी सुधार कर सकते हैं.
.
Tags: India vs Bangladesh, Ravichandran ashwin
IPL Final: हार्दिक पंड्या इतिहास रचने के करीब, लगातार दूसरी ट्रॉफी जीतने का बड़ा संयाेग, धोनी हो जाएंगे मायूस
मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये बजट कारें, स्टाइल और फीचर्स से लोडेड, माइलेज ऐसा कि नहीं होगी कोई चिंता
कागज से नहीं बनता आपके हाथ में रखा नोट, इस चीज का होता है इस्तेमाल, जवाब जानकर नहीं होगा भरोसा पर 100 फीसदी सच