टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी है. अब टेस्ट में बांग्लादेश की चुनौती है. (Twitter/BCCI)
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत बुधवार 14 दिसंबर को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होने जा रही है. चोट के चलते रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में केएल राहुल के कंधों पर टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी रहेगी. ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से बेहद अहम है. ऐसे मेंं भारत टेस्ट में वनडे वाली गलती दोहराने से बचेगा.
विराट-पुजारा पर बड़ी जिम्मेदारी
चटगांव टेस्ट में भारत को चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली से बड़ी पारी की दरकार रहेगी. आंकड़े बताते हैं कि खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत का पलड़ा मेजबानों पर भारी है. बांग्लादेश की टीम कभी हमें टेस्ट मैच नहीं हरा पाई है. ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि पड़ोसी देश के खिलाफ अपने विजय रथ को आगे भी जारी रखे. जरा सी चूक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-2 में जगह बनाने के लिहाज से भारी पड़ सकती है.
पिच रिपोर्ट
चटगांव की पिच स्पिनर्स को मदद करती है. हालांकि यहां रन भी खूब बनते हैं. श्रीलंका के कुमार संगाकारा जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में ट्रिपल सेंचुरी भी लगा चुके हैं. इस पिच पर औसत स्कोर 372 रन है. भारत को शाकिब अल हसन से बचकर रहना होगा. यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन शाकिब का है. वो सात विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं.
मौसम का हाल
चटगांव में मौसम की बात की जाए तो यहां धूप खिली रहेगी. सभी पांच दिनों के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. फैन्स को पूरा मैच देखने को मिलेगा. यहां तापमान 28 से 17 डिग्री के बीच रहेगा. आखिरी दो दिन के मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं लेकिन बारिश की संभावना नहीं है.
.
Tags: India vs Bangladesh
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!