होम /न्यूज /खेल /KL Rahul: सबसे बड़ी खूबी को ही कमजोरी बता रहे हैं कप्‍तान…खराब फॉर्म पर खुलकर रखी अपनी बात

KL Rahul: सबसे बड़ी खूबी को ही कमजोरी बता रहे हैं कप्‍तान…खराब फॉर्म पर खुलकर रखी अपनी बात

केएल वनडे और टेस्‍ट दोनों ही सीरीज में फ्लाॅप रहे. (AP)

केएल वनडे और टेस्‍ट दोनों ही सीरीज में फ्लाॅप रहे. (AP)

केएल राहुल (KL Rahul) की कप्‍तानी वाली भारत की टीम ने बांग्‍लादेश में टेस्‍ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की. इस दौरान उनका खु ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली: बांग्‍लादेश दौरे पर केएल राहुल (KL Rahul) पूरी तरह से फ्लॉप रहे. चाहे वनडे हो या टेस्‍ट केएल का बल्‍ला पूरी तरह से खामोश रहा. ऐसे में चर्चाएं तेज हैं कि नए साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से राहुल की छुट्टी हो सकती है. मीरपुर टेस्‍ट के बाद कार्यवाहक कप्‍तान ने अपनी खराब फॉर्म को लेकर खुलकर पक्ष रखा. केएल को ऑल फॉर्मेट प्‍लेयर कहा जाता है. वो वनडे, टी20 और टेस्‍ट सभी प्रारूपों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्‍व करते हैं. मीरपुर टेस्‍ट के बाद राहुल ने खराब फॉर्म के लिए सभी फॉर्मेट में खेलने को दोष दिया.

टेस्‍ट सीरीज के दौरान केएल राहुल ने दो मैचों की चार पारियों में महज 57 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 14 का रहा. अगर वनडे सीरीज की बात की जाए तो उन्‍होंने तीन मैचों में 31 की औसत से 95 रन बनाए. इससे पहले वो वर्ल्‍ड कप के दौरान भी फ्लॉप रहे थे.

केएल राहुल ने कहा, “आप हमेशा अपना बेस्‍ट देना चाहते हो. चाहे कोई भी फॉर्मेट हो. आप अपनी टीम और देश के लिए अच्‍छा प्रदर्शन करना चाहते हो. कभी-कभी ऐसा नहीं भी हो पाता. मैंने जो भी क्रिकेट खेली है बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. मैं जानता हूं कि कोई भी चीज ज्यादा समय तक नहीं चल पाती है.”

केएल ने कहा, “जब आप तीनों फॉर्मेट में खेलते हो तो व्यक्तिगत रूप से एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में जाना थोड़ा मुश्किल होता है. मैंने पिछले कुछ समय से टेस्ट नहीं खेला था. टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए थोड़ा समय लगता है. इस स्‍टेज पर खेलना और तीनों फॉर्मेट में रन बनाना एक चुनौती है. आप कितनी जल्दी तीनों फॉर्मेट के अनुकूल हो सकते हो यह एक चुनौती है.”

Tags: India vs Bangladesh, KL Rahul

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें