होम /न्यूज /खेल /ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाला बैटर बेंच पर, विराट कोहली के साथी को द्रविड़ ने नहीं दिया मौका!

ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाला बैटर बेंच पर, विराट कोहली के साथी को द्रविड़ ने नहीं दिया मौका!

कोच राहुल द्रविड़ के साथ विराट कोहली -AP

कोच राहुल द्रविड़ के साथ विराट कोहली -AP

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जो प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतारा गया उसने हर किसी को चौंकाया और कोच राहुल द्रविड़ क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ
भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए जीत चाहिए

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के साथ ही खत्म हो जाएगा. इस मुकाबले में जो प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतारा गया उसने हर किसी को चौंकाया और कोच राहुल द्रविड़ की रणनीति पर सवाल खड़े किए. पिछले मैच में 8 विकेट चटकाने वाले प्लेयर ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव को ही बाहर बिठा दिया.

बांग्लादेश के दौरे पर उम्मीदों के साथ पहुंचे एक खिलाड़ी के लिए दौरा किसी टूरिस्ट की तरह गया. इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली के साथ फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में खेलने वाले केएस भरत इंडिया ए के साथ जब मैच में मौका दिया गया तो सबको लगा वह टेस्ट में भी बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने का मौका हासिल करेंगे. खराब फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत और बतौर ओपनर दोनों ही तरह यह खिलाड़ी खेलने में सक्षम था लेकिन कोच द्रविड़ ने फिलहाल उनके इंतजार को थोड़ा और बढ़ाया.

घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

बेहद टैलेंटेड ओपनर और विकेटकीपर बैटर केएस भरत आंध्रप्रदेश की तरफ से खेलते हुए तिहरा शतक जड़ सनसनी मचाई थी. 38 चौके और 6 चौके लगाते हुए गोवा के खिलाफ उन्होंने यह ट्रिपल सेंचुरी जमाई थी. 2015-16 के रणजी सीजन में उन्होंने यह बेमिसाल पारी खेली थी.
" isDesktop="true" id="5093703" >

83 फर्स्टक्लास मैच में 9 शतक के बदौलत 4502 रन बनाए हैं जिसमें 308 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ रही. आईपीएल में भी उन्होंने कोहली के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. 2021 में खेलते हुए 78 रन की नाबाद पारी के साथ कुल 191 रन बनाए थे. इन 8 मुकाबलों में से 2 में वो नॉट आउट ही लौटे थे.

Tags: India vs Bangladesh, Rahul Dravid, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें