बांग्लादेश के खिलाफ 1 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली. (AP)
नई दिल्ली: भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले टेस्ट मैच में भारत ने 188 रनों से बड़ी जीत हासिल की. दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग में बांग्लादेश को 231 रनों पर ऑलआउट करने के बाद चेज करने उतरी भारतीय टीम को जीत के लिए 145 रनों की जरूरत है. लेकिन भारत टॉप ऑर्डर ढेर हो गया. केएल राहुल (2), शुभमन गिल (7), चेतेश्वर पुजारा (6) और विराट कोहली महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. इस सीरीज में यह दूसरी बार हुआ जब विराट कोहली 1 रन पर आउट हुए.
नहीं बोल रहा कोहली का बल्ला
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 188 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. लेकिन मैच की दोनों ही पारी में विराट ज्यादा रन नहीं बना सके थे. विराट कोहली पहली पारी में मात्र 1 रन बना सके थे. उन्हें तैजुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू कर आउट कर दिया. वहीं दूसरी पारी में कोहली 19 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी वह मात्र 24 रन बनाकर आउट हो गए थे. दूसरी पारी में एक बार फिर वह 1 रन बनाकर आउट हो गए.
VIDEO: सुनील गावस्कर ने दी सौरव गांगुली को धमकी, कहा- अब तुम BCCI अध्यक्ष नहीं, जानिए पूरा मामला
VIDEO: 16 करोड़ में बिके निकोलस पूरन तो क्रिस गेल ने ली चुटकी, कहा- मेरे पैसे कब…
मेहदी हसन मिराज का हुए शिकार
विराट कोहली 22 गेंदे खेलकर मात्र 1 रन बना सके. उन्हें मेहदी हसन मिराज ने अपना शिकार बनाया. विराट कोहली गेंद को सीधे मोमिनुल हक के हाथों में थमा बैठे. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी मोमिनुल ने उनका कैच लपका था.
तीसरे वनडे में जड़ा था शतक
करीब 3 साल के सूखे के बाद विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 44वां शतक जड़ा था. इससे पहले उन्होंने एशिया कप टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था. बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट कोहली ने 91 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के जड़े थे. इस शतक के बाद से वह खराब फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Mehidy Hasan, Team india, Virat Kohli