होम /न्यूज /खेल /IND vs BAN: पूर्व चयनकर्ता ने सेलेक्शन पर उठाए सवाल, बोले- उन्हें बांग्लादेश क्यों लेकर गए?

IND vs BAN: पूर्व चयनकर्ता ने सेलेक्शन पर उठाए सवाल, बोले- उन्हें बांग्लादेश क्यों लेकर गए?

भारत को बांग्लादेश के हाथों सीरीज में हार का सामना करना पड़ा (PIC: AP)

भारत को बांग्लादेश के हाथों सीरीज में हार का सामना करना पड़ा (PIC: AP)

India vs Bangladesh: भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने सवाल किया कि रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों को ब ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत को पहले वनडे में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
दूसरे वनडे में बांग्लादेश के हाथों भारत को 5 रन से हार मिली.
बांग्लादेश 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले चुका है.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए निराशाजनक 2022 ने समाप्त होने के कोई संकेत नहीं दिखाए, क्योंकि ‘मेन इन ब्लू’ ने दूसरा वनडे मैच भी गंवा दिया और इस तरह एक मैच शेष रहते हुए वनडे सीरीज में बांग्लादेश से हार गई. निराशाजनक डेथ बॉलिंग और कमजोर शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को मेजबान टीम से हारने पर मजबूर कर दिया. इस बीच पूर्व भारतीय सेलेक्टर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चयन रणनीति पर भी सवाल उठाया गया है, जहां राहुल त्रिपाठी और रजत पाटीदार जैसे कई खिलाड़ियों को केवल प्लेइंग इलेवन में एक भी मौका नहीं दिए जाने के लिए चुना गया था.

भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने अब राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों को बांग्लादेश के लिए वनडे टीम में लेने के लिए मैनेजमेंट को फटकार लगाई है. चयन पर सवाल उठाते हुए करीम ने कहा कि चूंकि त्रिपाठी टी20 विशेषज्ञ हैं. इसलिए उन्हें वनडे टीम में चुने जाने का कोई फायदा नहीं था.

टूटा जबड़ा, टूटी नाक, खून की उल्टी, फ्रेक्चर, दस्त… क्रिकेटरों ने मैदान पर पेश की देशप्रेम की मिसाल

सबा करीम ने इंडिया न्यूज पर कहा, ”आप रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी को बांग्लादेश क्यों ले गए हैं? त्रिपाठी ने वनडे में क्या किया है? वह टी20 विशेषज्ञ हैं, लेकिन आपने उन्हें वनडे टीम में चुना है. मुझे नहीं लगता कि वह खेलेंगे. नई चयन समिति और प्रबंधन को सबसे पहले कोर टीम तय करनी होगी.”

IND vs SL: नए साल में श्रीलंका के साथ नई शुरुआत करेगी टीम इंडिया, जानें कितने मैच और कहां खेलेंगे

राहुल त्रिपाठी टीम इंडिया के टी20 सेट-अप का हिस्सा रहे हैं. यह पहली बार था जब उन्हें 50 ओवर की टीम के लिए बुलाया गया था. रजत पाटीदार के लिए यह भारत के लिए उनका पहला अंतरराष्ट्रीय कॉल था. इन दोनों में से कम से कम एक के बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे शुरू होने की उम्मीद है, जिसमें रोहित शर्मा चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं.

बता दें कि बुधवार को बांग्लादेश की धरती पर रोहित शर्मा और उनकी टीम को पिछले सात साल में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, पिछले 12 महीनों में भारत अबतक बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक-एक सीरीज हार चुका है.

Tags: India vs Bangladesh, Rahul Tripathi, Rohit sharma, Saba karim, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें