IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे 10 दिसंबर को खेला जाना है (PIC: AP)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए कुलदीप यादव को भेजा है. कुलदीप यादव चोटों की मार झेल रही टीम इंडिया के लिए मरहम बनकर आए हैं. कुलदीप यादव के साथ भारत के पास तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध खिलाड़ियों की संख्या 14 है. भारतीय टीम से कुल पांच खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हुए हैं. ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ और स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल का प्लेइंग इलेवन चुनने में सिरदर्द जरूर बढ़ेगा.
बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को भारत को ट्रिपल इंजरी का झटका लगा, जिसमें रोहित शर्मा, दीपक चाहर और कुलदीप सेन सभी चोट के कारण बाहर हो गए. रोहित शर्मा का खेलना टेस्ट सीरीज के लिए भी संदिग्ध है. अब इन तीनों के बिना भारत मौजूदा सीरीज के तीसरे वनडे में बांग्लादेश का सामना करने के लिए तैयार है. भारत के बांग्लादेश दौरे का तीसरा वनडे 10 दिसंबर (शनिवार) को चटगांव में होने वाला है. भारत पहले दो मैच हारकर पहले ही सीरीज गंवा चुका है. भारत पहला वनडे एक विकेट से और दूसरा वनडे 5 रन से हार गया. अब उनका लक्ष्य सीरीज को जीत के साथ खत्म करना होगा.
ईशान और शिखर करेंगे ओपनिंग
रोहित शर्मा पिछले मैच में चोटिल हो गए थे. ऐसे में ईशान किशन को तीसरे वनडे में सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना जा सकता है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें उन्होंने 3 मैचों में 41.0 की औसत से 123 रन बनाए थे. शिखर धवन अब तक 2 मैचों में अच्छी पारी नहीं खेल पाए हैं, लेकिन दूसरे ओपनर के तौर पर उनका होना तय है. वह दो मैचों में 7 और 8 रन बनाकर आउट हुए. अब बाएं हाथ का बल्लेबाज अंतिम वनडे मुकाबले में बड़ी पारी खेलना चाहेगा.
नंबर 3 पर विराट और नंबर 4 पर अय्यर
विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अब तक दो मैचों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा है. वह पहले वनडे में 9 रन और दूसरे वनडे में 5 रन बनाकर आउट हुए. कोहली तीसरे वनडे में बड़ी पारी खेलने का लक्ष्य रखेंगे. दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस ने पिछले गेम में 82 रनों की शानदार पारी खेली थी. वह अगले गेम में एक और बड़ी पारी खेलने और भारत को मैच जीतने में मदद करने का लक्ष्य रखेंगे.
केएल राहुल संभालेंगे टीम की कमान
चूंकि रोहित शर्मा चोटिल हैं, इसलिए मैच में केएल राहुल ही टीम की कमान संभालेंगे. केएल राहुल ने पहले वनडे में 73 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन दूसरे वनडे में अच्छा स्कोर करने में नाकाम रहे. वह 14 रन पर आउट हो गए थे. टीम के लिए स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने दो मैचों में अबतक 19 और 11 रन की पारी खेली है. गेंद के साथ उन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट झटके हैं. इस मैच में सुंदर टीम के लिए अहम ऑलराउंडर होंगे.
अक्षर और शार्दुल होंगे ऑलराउंडर
बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर पटेल ने पिछले मैच में 56 रनों की शानदार पारी खेली थी. गेंद के साथ उन्होंने 7 मैचों में 40 रन दिए और एक भी विकेट लेने में असफल रहे. पटेल ने पिछले मैच में अच्छी फॉर्म दिखाई थी. उम्मीद है कि तीसरे मैच में उन्हें फिर मौका मिलेगा. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शार्दुल ने अब तक 2 मैचों में 1 विकेट लिया है. ठाकुर ने 3.57 की अद्भुत इकॉनमी से गेंदबाजी की है. वह अब तक सीरीज में एक शक्तिशाली गेंदबाज बना हुए हैं और अंतिम गेम में उन्हें एक और मौका मिल सकता है.
2022 को कैसे याद करेगी टीम इंडिया, एक दो नहीं पूरे 8 शर्मनाक हार झेला भारत
उमरान मलिक को मौका मिलना तय
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अब तक 2 मैचों में 21.0 की औसत से 5 विकेट लिए हैं. उन्होंने 5.25 की अच्छी इकॉनमी से गेंदबाजी भी की है. सिराज बांग्लादेश के खिलाफ टीम के लिए अहम तेज गेंदबाज होंगे. उमरान मलिक टीम के अन्य महत्वपूर्ण पेसर होंगे. उमरान ने अब तक एक मैच में 29.0 की औसत से 2 विकेट लिए हैं. उन्होंने 5.80 की अच्छी इकॉनमी से गेंदबाजी भी की है. चूंकि दीपक चाहर और कुलदीप सेन पहले ही तीसरे वनडे से बाहर हो चुके हैं, इसलिए मलिक को अंतिम वनडे मुकाबले में भी मौका मिलने की पूरी उम्मीद है.
कुलदीप यादव को अंतिम समय में बुलाया गया
कुलदीप यादव तीसरे वनडे में टीम के लिए स्पिनर हो सकते हैं. बाएं हाथ के स्पिनर को अब अंतिम समय में टीम में शामिल किया गया है, क्योंकि कुछ खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. यादव ने आखिरी बार सितंबर 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी. सीरीज में स्पिनर 3 मैचों में 6 विकेट लेकर शीर्ष विकेट लेने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे थे.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI कुछ ऐसी हो सकती है:
ईशान किशन, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव.
.
Tags: India vs Bangladesh, Ishan kishan, Kuldeep Yadav, Rohit sharma, Team india, Umran Malik