IND vs BAN ODI Series: टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. (AFP)
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी अभी क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस के निशाने पर है. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज की बात करें ताे (IND vs BAN) टीम 0-2 से पीछे चल रही है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों के रहते हुए भी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी. अंतिम मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाना है. पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद से लेकर इरफान पठान तक को बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार पर विश्वास नहीं हो रहा है. राहुल (KL Rahul) खासतौर पर फैंस के निशाने पर हैं और उनके टीम से बाहर किए जाने की मांग की जा रही है. वे टी20 वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे और टीम इंडिया सेमीफाइनल से हारकर बाहर हो गई थी. ऐसे में कप्तान के लिए उनकी कुर्सी बचाना आसान नहीं है.
केएल राहुल के वनडे रिकॉर्ड की बात करें, तो इस साल उन्होंने कुल 9 मुकाबले खेले हैं. 8 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला. वे 5 पारियों में 30 से अधिक रन भी नहीं बना सके. 2 अर्धशतक जरूर लगाया. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 73 और 14 रन की पारी खेली है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो वे 6 में से 4 पारियों में 10 रन के आंकड़े को नहीं छू सके थे. बांग्लादेश के खिलाफ 50 और जिम्बाब्वे के खिलाफ 51 रन जरूर बनाए. टीम इंडिया टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. सेमीफाइनल में उसे इंग्लैंड से 10 विकेट से करारी हार मिली थी.
वनडे वर्ल्ड कप घर में
टीम इंडिया को लंबे समय से वर्ल्ड कप टाइटल का इंतजार है. भारत को 2011 के बाद से कोई टाइटल नहीं मिला है. 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना है. ऐसे में टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. इसके लिए तैयारी भी चल रही है. एमएस धोनी की अगुआई में भारत ने 2011 में घर में ही वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया था. वनडे टीम की बात करें, तो रजत पाटीदार टीम में जरूर हैं, लेकिन उन्हें अब तक मौका नहीं मिला है. शुभमन गिल बतौर ओपनर लगातार अच्छा कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर शानदार प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं.
IND vs BAN: रोहित शर्मा की जगह लेगा बंगाल का युवा ओपनर, लगा चुका है 25 शतक
सूर्यकुमार यादव यदि आने वाली वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे, तो राहुल की टीम में जगह सुरक्षित नहीं रहेगी. टी20 इंटरनेशनल में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है. इस साल वे 1000 रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh, India vs Bangladesh, KL Rahul, Rohit sharma, Team india