रोहित शर्मा ने कहा अर्शदीप डेथ ओवर्स में बढ़िया काम कर रहे हैं. AP
एडिलेड. भारत बांग्लादेश मैच के दौरान बांग्लादेश की पारी के दौरान बारिश ने खलल डाली और मैच रोकना पड़ा. बारिश के बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो बांग्लादेश के विकेट ताश के पत्ते की तरह ढहने लगे. बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम लागू हुआ और बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का नया लक्ष्य दिया गया. लेकिन बांग्लादेश की टीम 16 ओवर में छह विकेट पर 145 रन बना सकी और मुक़ाबला 5 रन से हार गई.
रोमांचक मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्शदीप से आख़िरी ओवर फिंकवाने पर कहा, “अर्शदीप जब टीम में आए थे, तो हमने उन्हें डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी करने को कहा था. बुमराह (जसप्रीत) की ग़ैर-मौजूदगी में ये किसी भी गेंदबाज़ के लिए मुश्किल काम है. एक युवा खिलाड़ी के लिए ऐसा काम (डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी) करना आसान नहीं है, लेकिन हमने उन्हें इसके लिए तैयार किया है. पिछले 8-9 महीनों से हमारे लिए वो ऐसा कर रहे हैं.”
रोहित ने कहा, “मुझे ऐसे खिलाड़ी का समर्थन करना था, जो नियमित तौर पर ऐसा कर रहा है. चुनाव मोहम्मद शमी और अर्शदीप के बीच था.”
‘जब मुझे पता चला वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में है तो मैं बहुत खुश हुआ’, विराट कोहली ने ऐसा क्यों कहा?
IND v BAN Turning Point T20WC: भारत ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, एक थ्रो ने पलट दिया मैच
विराट कोहली शानदार फ़ॉर्म में हैं: रोहित
भारत की बल्लेबाज़ी पर रोहित ने कहा, “विराट कोहली शानदार फ़ॉर्म में हैं और वो हमेशा ही टीम के साथ थे. बस कुछ पारियों की बात थी और एशिया कप के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.” भारतीय कप्तान ने केएल राहुल की भी तारीफ़ की. उन्होंने कहा, “केएल ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की, वो उनके लिए और टीम दोनों के लिए बहुत अहम थी. हम जानते हैं कि वह शीर्ष क्रम के किस रूतबे के खिलाड़ी हैं.”
रोहित आज के मैच में भारत की फील्डिंग कहा, “हमने आज कई अच्छे कैच लिए. हम दर्शकों की बड़ी तादाद के बीच खेल रहे थे और इन हालात में कैच लेना आसान नहीं होता.”
.
Tags: Arshdeep Singh, India vs Bangladesh, Rohit sharma, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india, Virat Kohli
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था
इन 5 साउथ फिल्मों ने उड़ाया था गर्दा, सालों से ऑडियंस में है क्रेज, चाहे जितनी बार देखो नहीं भरेगा मन
Rana Daggubati का बड़ा दावा, प्रभास की 'Project K' का दुनिया में बजेगा डंका, तोड़ देगी बाहुबली, RRR का रिकॉर्ड!