भारत को बांग्लादेश के हाथों सीरीज में हार का सामना करना पड़ा (PIC: AP)
नई दिल्ली: भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पहले 2 वनडे मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस तरह भारत ने यह सीरीज भी गंवा दी. तीसरा वनडे 10 दिसंबर (शनिवार) को बांग्लादेश के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरे यानी आखिरी वनडे से पहले टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने बांग्लादेश से सीरीज हारने के बाद ड्रेसिंग रूम का हाल बताया.
प्री मैच कांफ्रेंस में एक रिपोर्टर ने सुंदर से हार के बाद ड्रेसिंग रूम की स्तिथि के बारे में पूछा. सुंदर ने जवाब में कहा,” हर मैच एक अच्छी लय हासिल करने और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एक एक अवसर होता है. बहुत सारे मैच नहीं होने जा रहे हैं. इसलिए हर मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. हम आने वाले मैचों में सुधार करने की कोशिश करेंगे”.
IND vs BAN Weather Forecast and Pitch Report: क्या चटगांव में बारिश बिगाड़ेगी टीम इंडिया का खेल?
उन्होंने आगे कहा,” हर खिलाड़ी को अपने क्षमताओं के अनुसार खेलने की जरूरत है. हमें हर मुकाबलों में सुधार करने की जरूरत है”. बता दें कि 2023 का वनडे विश्व कप मात्र 10 महीने दूर है. ऐसे में टीम इंडिया को अपने रणनीति में सुधार करने की जरूरत होगी. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित शर्मा, दीपक चाहर और कुलदीप सेन पहले ही बाहर हो चुके हैं.
तीसरे वनडे में क्लीन स्वीप से बचने पर होगी नजर
बांग्लादेश की टीम सीरीज में 2-0 से आगे है. अगर बांग्लादेश की टीम तीसरा वनडे जीत जाती है तो भारतीय टीम क्लीन स्वीप हो जाएगी. इस सीरीज में अभी तक दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में शुमार विराट कोहली और शिखर धवन का बल्ला नहीं चला है. दोनों ही बल्लेबाज तीसरे वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे.
.
Tags: India vs Bangladesh, KL Rahul, Washington Sundar
WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं, विराट कोहली के 5 हजार रन और डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड ध्वस्त
ऑस्ट्रेलिया का बचना मुश्किल! बेरहम बैटर फिफ्टी से ज्यादा ठोकता है सेंचुरी, 186 रन की सबसे बड़ी पारी से मचाई खलबली
Foods For Gut Health: डाइजेशन की समस्या से हो रहे परेशान, रोज खाएं 6 फूड्स, गट हेल्थ बनेगी मजबूत